Telangana Murder: तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. माता-पिता ने जब अंतरजातीय विवाह का विरोध किया तो बेटी ने दोनों की हत्या कर दी.
Telangana Murder: तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. माता-पिता ने जब अंतरजातीय विवाह का विरोध किया तो बेटी ने दोनों की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी बेटी ने कई दिनों तक पुलिस को गुमराह किया. जांच-पड़ताल में शक की सुई जब बेटी की तरफ घुमी तो पुलिस ने कड़ाई से आरोपी महिला से पूछताछ की. इस पर बेटी टूट गई और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी नर्स के पद पर कार्यरत थी. तेलंगाना के विकाराबाद जिले में बुधवार को एक 23 वर्षीय महिला नर्स को अपने माता-पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उसके माता-पिता ने दूसरी जाति के व्यक्ति से उसकी शादी को स्वीकार नहीं किया था. आरोपी ने 24 जनवरी को यचारम गांव स्थित अपने घर में 58 वर्षीय पिता और 52 वर्षीय माता को बेहोशी की दवा के इंजेक्शन की अधिक मात्रा देकर उनकी हत्या कर दी.
इश्क में अंधी हुई नर्स
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने एक ऐसे व्यक्ति से शादी करने की इच्छा जताई, जिससे उसकी मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई थी और नर्स को उस व्यक्ति से प्यार हो गया था. हालांकि, उसके परिवार वालों ने उसकी अंतरजातीय शादी का विरोध किया और इस बात पर उनके बीच झगड़े भी हुए. माता-पिता के इनकार के बाद महिला ने मां-बाप को खत्म करने की योजना बनाई ताकि वह बाद में अपने प्रेमी से शादी कर सके. पुलिस ने बताया कि संगारेड्डी जिले में काम करने वाली महिला अस्पताल से बेहोशी की दवा के इंजेक्शन लाई और अपने माता-पिता को उनके शरीर के दर्द के इलाज के बहाने उसी की अधिक मात्रा का इंजेक्शन लगा दिया.
आरोपी महिला को भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि अपनी योजना के अनुसार, महिला ने पहले मां को और फिर पिता को 24 जनवरी को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद दोनों की मृत्यु हो गई. बाद में उसने अपने भाई को फोन करके बताया कि माता-पिता की मृत्यु कृषि ऋण के बकाया के कारण हुई है. इसके बाद उसके भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने घर से तीन इंजेक्शन बरामद किए और पाया कि वे संगारेड्डी अस्पताल में मिले इंजेक्शनों के बैच नंबरों से मेल खाते हैं. पुलिस ने महिला से पूछताछ की और पूछताछ के दौरान उसने अपराध कबूल कर लिया. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने तदनुसार धाराओं में संशोधन किया. पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः चौंकाने वाला खुलासाः अब महज 19-20 साल की उम्र में शुरू हो रही हैं मानसिक बीमारियां, जानें इसका कारण
News Source: Press Trust of India (PTI)
