Home Latest News & Updates 2017 से पहले यूपी में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद ने कानून-व्यवस्था को किया चौपट, अंधेरे में था भविष्य

2017 से पहले यूपी में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद ने कानून-व्यवस्था को किया चौपट, अंधेरे में था भविष्य

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
CM YOGI

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले भर्ती प्रक्रियाएं अनियमितताओं, भाई-भतीजावाद, पैसे के लेन-देन, पक्षपात से भरी हुई थीं और युवाओं का भविष्य अंधकार में था.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि 2017 से पहले राज्य में पुलिस भर्तियां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से ग्रस्त थीं, जिसका सीधा असर राज्य की कानून व्यवस्था पर पड़ा. आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग में 1,494 नव-चयनित सहायक ऑपरेटरों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बातें कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले भर्ती प्रक्रियाएं अनियमितताओं, भाई-भतीजावाद, पैसे के लेन-देन, पक्षपात से भरी हुई थीं और युवाओं का भविष्य अंधकार में था. इससे राज्य में दंगे, अराजकता, गुंडागर्दी, आतंकवाद और असुरक्षा का माहौल बढ़ गया.

अब तक 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी

उन्होंने कहा कि कभी अयोध्या, काशी और लखनऊ की अदालतों में हमले हुए, तो कभी आतंकवादी हमले हुए. इस दौरान रामपुर में सीआरपीएफ कैंप को भी निशाना बनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2017 में गठित “डबल इंजन सरकार” पर जोर देते हुए, आदित्यनाथ ने उल्लेख किया कि पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे. आदित्यनाथ ने दावा किया कि पुलिस भर्ती बोर्ड को मजबूत किया गया और इसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश अब पुलिस भर्ती और सरकारी नौकरियों में देश में शीर्ष पर है. उन्होंने आगे कहा कि अब तक 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, जो देश में सबसे अधिक है. भर्ती सुधारों पर प्रकाश डालते हुए सीएम आदित्यनाथ ने बताया कि 2017 से अब तक 2.17 लाख से अधिक कर्मियों की पुलिस बल में भर्ती की गई है.

पुलिस भर्ती में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण

उन्होंने कहा कि ये आंकड़े केवल संख्या नहीं हैं. ये एक नई पहचान, सुरक्षा और जनता के विश्वास का प्रतीक हैं. मुख्यमंत्री ने जिलों में पुलिस लाइनों और मुख्यालयों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास का भी उल्लेख किया और बताया कि बैरक अब अक्सर उन क्षेत्रों में सबसे ऊंची संरचनाएं हैं. उन्होंने बताया कि सात नए पुलिस आयुक्तालय स्थापित किए गए हैं और महिलाओं को अब पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है. आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान पुलिस दूरसंचार विभाग की भूमिका की प्रशंसा की और पुलिस भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान का उल्लेख किया.

सूबे में दूरसंचार पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि 25 करोड़ लोगों वाले राज्य में दूरसंचार पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है. जैसे-जैसे भारत देश का सबसे बड़ा पुलिस बल बनने की ओर अग्रसर है. तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते, पुलिस को संवेदनशीलता और सख्ती के बीच संतुलन बनाना होगा. उन्होंने कहा कि 1494 भर्तियों में 1,374 सहायक ऑपरेटर और 120 कार्यशाला कर्मचारी हैं. यह विकास इस वर्ष की शुरुआत में 60,244 कांस्टेबलों की भर्ती के बाद हुआ है. इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कृष्ण, डीजी टेलीकॉम आशुतोष पांडेय, डीजी भर्ती बोर्ड एसडी शिरोडकर, डीजी पीएचक्यू आनंद स्वरूप आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः ‘वैश्विक अनिश्चितता’ के बीच मोदी का स्वदेशी पर जोर, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा देश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?