The Blue Drum Murder Case : मेरठ में हुए नीले ड्रम मर्डर केस की मुख्य आरोपी मुस्कान ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है. इसी बीच उसके ससुराल वालों ने एक मांग कर दी है और उन्होंने कहा कि तभी वह बच्ची की देखभाल करेंगे.
The Blue Drum Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के मामले में उसकी पत्नी मुस्कान जेल में बंद है और यहां पर उसका प्रेमी साहिल है. दोनों पर सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप है. साथ ही सौरभ की बॉडी के टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट डालकर छिपाया गया था. इसी बीच खबर सामने आई है कि मुस्कान ने एक बच्ची को जन्म दिया है और उसका नाम राधा रखा है. इस बच्ची को लेकर मुस्कान के ससुरालवालों से जब पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसका DNA टेस्ट होना चाहिए. बताया जा रहा है कि बच्ची का जन्म 24 नवंबर को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में हुआ, जिस दिन सौरभ का जन्मदिन था.
मुस्कान को भेजा जाएगा वापस जेल
अस्पताल के गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ. शगुन ने कहा कि मुस्कान को बुधवार को फिर से जेल वापस भेज दिया जाएगा. दूसरी तरफ जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने बताया कि 6 साल की उम्र तक महिला बैरक में मां के साथ रह सकती है. इस दौरान जेल प्रशासन ने नवजात बच्ची के लिए कपड़े, सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन और मेडिकल सुविधाएं देने की बात कही. वहीं, सौरभ के भाई राहुल ने कहा कि उन्होंने पहले डीएनए की मांग की थी और अब कोर्ट में वह इसके लिए नई अर्जी देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी और उसके बाद बॉडी को टुकड़े में बांटकर एक ड्रम में छिपा दिया था. इसके अलावा राहुल ने मुस्कान की बड़ी बेटी का भी डीएनए टेस्ट की मांग की है और कहा कि राजपूत परिवार दोनों बच्चों की जिम्मेदारी तभी लेगा जब साबित हो जाएगा कि बायोलॉजिकल तरीके से पता चल जाएगा कि दोनों सौरभ के बच्चे हैं.
मुस्कान काफी चालाक है : सौरभ के परिजन
परिजनों ने कहा कि अगर डीएनए मैच नहीं होता है तो हम बच्चे से कोई रिश्ता नहीं रखेंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुस्कान काफी चालाक है और बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. सौरभ की मां रेनू ने भी राहुल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि परिवान नवजात बच्चे को तभी स्वीकार करेगा जब यह पक्का हो जाएगा कि वह सौरभ का ही बच्चा है. मुस्कान पर यह आरोप है कि उसने सौरभ के जन्मदिन के साथ डिलीवरी प्लान की थी, इस पर अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि यह सब बेबुनियाद आरोप हैं. शगुन ने आगे कहा कि डिलीवरी की तारीफ सिर्फ एक अंदाजा है और कुछ ही ऐसी महिलाएं हैं जो किसी खास दिन बच्चों कि डिलीवरी करवाती हैं. उन्होंने कहा कि लेबर का समय एक प्राकृतिक था और इसे प्लान नहीं किया जा सकता था.
यह भी पढ़ें- PM मोदी आज देश को देंगे बड़ी सौगात, एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया केंद्र का करेंगे उद्घाटन
