Pashmina Suit: इस बार की सर्दियों में अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो स्टाइलिश भी हो और कंफर्टेबल भी, तो पश्मीना सूट आपका सबसे स्मार्ट फैशन इन्वेस्टमेंट हो सकता है.
26 November, 2025
Pashmina Suit: सर्दियां आते ही ज्यादातर लोग सिर्फ गर्म कपड़ों पर फोकस करना शुरू कर देते हैं. लेकिन आज की फैशन-फॉरवर्ड लड़कियों को पता है कि विंटर वियर भी उतना ही स्टाइलिश हो सकता है. वहीं, इस साल जो ट्रेंड सबसे ज्यादा चल रहा है, वो है पश्मीना सूट. ये ऐसा फैब्रिक है जो सदियों से अपनी नज़ाकत, सॉफ्ट टच और शाही अंदाज़ के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता रहा है. ऐसे में अगर आप भी सर्दियों में बेस्ट दिखना चाहती हैं, तो पश्मीना सूटों की शॉपिंग करना ना भूलें.

पश्मीना सूट की डिमांड
पश्मीना सूटों की डिमांड बढ़ने की सबसे पहली वजह है इनकी गर्माहट. ऐसे में अगर ठंड में भारी-भरकम स्वेटर पहनने की झंझट से बचना हो, तो पश्मीना एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसका फैब्रिक इतना लाइटवेट होता है कि पहनने में बिल्कुल हैवी फील नहीं होता, लेकिन इसमें गर्माहट अच्छी रहती है. दूसरी वजह है इसका रिच लुक. पश्मीना की बारीक कारीगरी, खूबसूरत बुनाई और रॉयल टेक्सचर किसी भी आउटफिट को एलीगेंट बना देते हैं. यही वजह है कि इस बार शादी-ब्याह के सीजन में भी पश्मीना सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः कंगन और बैंगल्स से हो गई हैं बोर? इस Wedding Season आप भी ट्राई करें स्टाइलिश Bracelet Watch

मॉडर्न ट्विस्ट
अब पश्मीना सिर्फ ट्रेडिशनल पैटर्न तक ही सीमित नहीं है. बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स मॉडर्न टच एड करके इसे यंग जेनेरेशन के लिए और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं. यही वजह है कि डिजिटल फ्लोरल प्रिंट, जरी बॉर्डर, कश्मीरी पेज़ली मोटिफ, कॉन्ट्रास्ट दुपट्टे, बेल-बॉटम और स्ट्रेट-पैंट सेट जैसे ट्रेंड्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

सेलिब्रिटीज की पसंद
कई एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंसर्स ने इस विंटर अपने पश्मीना लुक्स शेयर किए हैं, जिसकी वजह से ट्रेंड और बढ़ रहा है. खास बात ये है कि पश्मीना सूट न सिर्फ एलीगेंट लगता है, बल्कि रिच लुक भी देता है. अगर आप भी पश्मीना सूट को स्टाइल करने की सोच रही हैं, तो कुछ बातों पर जरूर ध्यान दें. जैसे- पश्मीना सूट के साथ सिल्वर या पॉलिश्ड जूलरी एड करें. इसके अलावा मिनिमल मेकअप के साथ ग्लैम लुक क्रिएट करें. फिर फ्लैट्स या कोल्हापुरी चप्पल के साथ अपना लुक कम्पलीट करें.
यह भी पढ़ेंः शुरू हुआ हैवी Silver पायल का नया ट्रेंड, शादी-त्योहार में पहनकर छा जाएंगी दुल्हन और दुल्हन की बहन
