Friendship Day Songs: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को ये खूबसूरत गाने डेडिकेट करके आप अपने रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं. देखें दोस्ती पर बने खूबसूरत गानों की लिस्ट.
3 August, 2025
Friendship Day Songs: दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है. वैसे तो दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए किसी दिन या तारीख की जरूरत नहीं है, लेकिन फ्रेंडशिप डे का दिन दोस्तों के लिए बड़ा खास होता है. बेस्ट फ्रेंड को खास फील कराने के लिए दोस्ती पर बने एक परफेक्ट सॉन्ग से बेहतरीन तरीका क्या ही होगा? ऐसे में बॉलीवुड के कुछ ऐसे गाने हैं, जो दोस्ती के रिश्ते को बयां करते हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए उन गानों की एक छोटी सी लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को डेडिकेट कर सकते हैं.

तेरा यार हूं मैं
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का सबसे खूबसूरत गाना ‘तेरा यार हूं मैं’, दोस्ती की गहराई को खूबसूरती से बयां करता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त ये महसूस करे कि आप हमेशा उसके साथ हैं, तो ये गाना बिल्कुल सही रहेगा. कार्तिक आर्यन और सनी सिंह पर फिल्माया गया ‘तेरा यार हूं’ दोस्त को डेडिकेट करने के लिए बेस्ट सॉन्ग है.

दिल चाहता है
साल 2001 में रिलीज हुई फरहान अख्तर की फिल्म ‘दिल चाहता है’ का टाइटल सॉन्ग दोस्ती, मस्ती और बेफिक्री का कॉम्बिनेशन है. हर किसी की लाइफ में ऐसा टाइम जरूर आता है, जब वो अपने यारों के साथ बाहर घूमने जाता है. इस गाने में यारों की उसी जर्नी के खूबसूरत नज़ारे हैं. सिर्फ गाने के लिरिक्स ही नहीं बल्कि वीडियो भी शानदार है.
यह भी पढ़ेंः Kabir Singh को पीछे छोड़कर Saiyaara निकली आगे, बनी इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म

ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे
1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ सालों बाद भी अच्छा लगता है. फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप इस गाने को भी अपने दोस्त के लिए डेडिकेट कर सकते हैं. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र का ये गाना दोस्ती पर बने बेस्ट गानों में से एक है.

दारू देसी
सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी स्टारर फिल्म ‘कॉकटेल’ का गाना ‘दारू देसी’ भी बढ़िया ऑप्शन है. अगर आप और आपके दोस्त पार्टी के शौकिन हैं और थोड़ी मस्ती करना चाहते हैं, तो ये गाना शानदार चॉइस है.

जाने क्यों
जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘दोस्ताना’ 3 दोस्तों की कहानी है. इस फिल्म का गाना जानें क्यों दोस्ती को बहुत ही प्यारे तरीके से शो करता है. फ्रेंडशिप डे पर आप इस गाने को भी अपने सबसे प्यार दोस्त को डेडिकेट कर सकते हैं.
तेरे जैसा यार
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘याराना’ का सुपरहिट गाना ‘तेरे जैसा यार कहां’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. गाने की मेलोडी और लाइनें, दोनों ही दोस्ती को परफेक्ट तरीके से बयां करती हैं. अमिताभ बच्चन और अमजद खान की दोस्ती पर बनी इस फिल्म का ये गाना दोस्त के लिए बढ़िया ऑप्शन है.
