Home Latest News & Updates दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में फूटा CM योगी का गुस्सा, आरोपियों को बताया ‘मारीच’

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में फूटा CM योगी का गुस्सा, आरोपियों को बताया ‘मारीच’

by Live Times
0 comment
CM Yogi Adityanath On Bareilly Clash

CM Yogi On Disha Patani Home Firing : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग को लेकर उनके पिता जगदीश पाटनी से फोन पर बातचीत की है.

CM Yogi On Disha Patani Home Firing : राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुए एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त एक अपराधी बाहर से आया था. उन्होंने कहा कि वो संभवत मारीच की तरह घुसा था लेकिन जब यहां की पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था.

दिशा के घर फायरिंग को लेकर बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि आपने कल देखा होगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल एक अपराधी बाहर से आया था. वह संभवत मारीच तरह घुसा था, लेकिन जब यहां की पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था कि साहब मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया और मैं फिर कभी आगे से ऐसा नहीं करुंगा. सीएम योगी ने कहा कि यह हर उस अपराधी को करना पड़ेगा जो महिला सुरक्षा में सेंध लगाएगा.

यह भी पढ़ें: PM ने किया भावनगर का दौरा, विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन; आत्मनिर्भरता पर जोर

इन योजना को लेकर भी दिया बयान

इस आयोजन के दौरान सीएम ने आगे कहा कि सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश’ से जुड़ा हुआ ‘मिशन शक्ति’ का यह फोल्डर है. गृह विभाग इस बात का ध्यान दे कि हर कॉलेज और स्कूल में बालिकाओं को यह फोल्डर उपलब्ध करवाई जाएं. परसों से शारदीय नवरात्रि, जगज्जननी मां भगवती के अनुष्ठान की तिथि है. अगर कोई व्यक्ति सुरक्षा में सेंध लगाने की नीयत से आया है तो वहां पर सख्ती से निपटने की तैयारी भी होनी चाहिए.

हर विभाग को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी

सीएम ने जिम्मेदारियों की याद दिलाते हुए कहा कि हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी को याद रखना होगा और उसे समझना होगा, क्योंकि जब महिला बीट पुलिस अधिकारी पुलिस सचिवालय में जाएंगी तो वार्ड स्तर पर जनजागरण कार्यक्रम से जुडेंगी तो उनका पहला संवाद सुरक्षा से संबंधित ही होगा. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि घर की हिंसा हो या बाहर की हिंसा, इस हिंसा से निपटने के लिए सही परामर्श उपलब्ध करवाना.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले ही क्या आ जाएगी लालू परिवार में दरार, रोहिणी का पोस्ट किस संकेत की है दस्तक ?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?