Rohini Acharya Turned X Account Private : RJD नेता रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विवादित पोस्ट के बाद अपने अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है. इसके चलते बिहार के राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
Rohini Acharya Turned X Account Private : RJD नेता और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के बाद अपने एक्स प्लेटफॉर्म को प्राइवेट कर दिया है. इसके बाद से बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है.19 सितंबर को रोहिणी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे लेकर अब बिहार में पारिवारिक मतभेद के आसार नजर आ रहे हैं. इसके बाद से उन्होंने अपने अकाउंट को फॉलोअर्स तक ही सीमित कर दिया है. आम लोग उनके पोस्ट नहीं देख पाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब रोहिणी आचार्य ने 19 सितंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने एक बेटी व बहन के तौर पर अपना कर्तव्य और धर्म निभाया है और आगे भी निभाती रहूंगी. मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है. मेरे लिए मेरा आत्मसम्मान सर्वोपरि है. हालांकि, वह किसकी ओर इशारा कर रही हैं यह साफ नहीं है.

यह भी पढ़ें: Sam Pitroda: कांग्रेस के करीबी सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादित बयान, पाकिस्तान को बताया घर
अकाउंट किया प्राइवेट
अपने इस पोस्ट के बाद से रोहिणी ने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया है. लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनके इस कदम पर कई सवाल खड़े किए जाएंगे. राजनीति से जुड़े लोगों का कहना है कि रोहिणी ने दो वजहों से अपने अकाउंट को प्राइवेट किया है. पहला कारण तो यह है कि अपनी निजी राय को लेकर संभावित आलोचना से बचना चाहती हैं. दूसरी, यह कि परिवार और पार्टी के नेताओं के बीच किसी भी तरह के विवाद को बढ़ने से रोकना एक कारण हो सकता है.
क्या पार्टी में आंतरिक मतभेद है वजह ?
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. चुनाव से पहले लालू परिवार और RJD के नेताओं के हर कदम पर मीडिया और जनता की पैनी नजर बनी हुई है. रोहिणी आचार्य के इस कदम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं जिनमें सबसे ज्यादा इस बात पर ध्यान है कि कहीं आने वाले समय में किसी प्रकार का विभाजन या आंतरिक मतभेद दिखाई दे सकता है. हालांकि, रोहिणी की ओर से इस विवाद पर कोई बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: PM ने किया भावनगर का दौरा, विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन; आत्मनिर्भरता पर जोर
