Home Latest News & Updates डोल गई नीयत: बहराइच में बुज़ुर्ग पिता ने बहू संग मिलकर बेटी के घर से लूटे 50 लाख के आभूषण

डोल गई नीयत: बहराइच में बुज़ुर्ग पिता ने बहू संग मिलकर बेटी के घर से लूटे 50 लाख के आभूषण

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
jewelery theft

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक चौंकाने वाला चोरी का मामला सामने आया है. 70 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी ही बहू के साथ मिलकर अपनी बेटी के घर से करीब 50 लाख के आभूषण चोरी कर लिए.

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक चौंकाने वाला चोरी का मामला सामने आया है. 70 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी ही बहू के साथ मिलकर अपनी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके घर से करीब 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता और बहू वारदात की पहले से योजना बनाकर पहुंचे थे. घटना का पता चलने पर पीड़िता ने तुरंत शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बुजुर्ग आरोपी फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात बहराइच जिले के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी रवींद्र खेतान अपनी बहू शिवानी खेतान और उसके 16 वर्षीय बेटे के साथ अपनी बेटी सोनी बंसल के घर रहने के लिए आया था. सोनी स्थानीय व्यवसायी मनोज तुलसियान की पत्नी है. वह उसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएसएल ग्रीन सिटी कॉलोनी में रहती है.

घर लौटने पर पति को हुई जानकारी

अपनी शिकायत में मनोज तुलसियान ने आरोप लगाया कि 18 नवंबर को वह अपने बेटे के साथ अपनी दुकान पर था. जब वह घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को बेहोश पाया. उन्होंने कहा कि शुरुआत में पत्नी का इलाज बहराइच में हुआ और जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसे लखनऊ के अपोलो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. तुलसियान ने कहा कि उनकी पत्नी के लखनऊ ले जाने के तुरंत बाद उनके ससुराल वाले बिना किसी को बताए घर से चले गए. जब ​​परिवार 21 नवंबर को बहराइच लौटा, तो उन्होंने पाया कि उनके लॉकर से लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण चोरी हो गए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ 22 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था. कई पुलिस टीमों ने जांच के दौरान मोबाइल फोन के विवरण, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्य की जांच की.

महंगे गहने देखकर ललचा गई शिवानी

एएसपी ने कहा कि सोमवार को पुलिस ने गुल्लाबीर मंदिर के पास शिवानी खेतान को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी के गहने बरामद किए. बुजुर्ग व्यक्ति और नाबालिग लड़का फरार है. पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता चला कि शिवानी महंगे गहने देखकर ललचा गई और घर का निरीक्षण करने के बाद चोरी की योजना बनाई. पुलिस ने कहा कि उसने अपनी भाभी की चाय में अवसाद की गोलियां मिला दीं, जिससे वह कीमती सामान लेकर भागने से पहले बेहोश हो गई. पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपियों ने विभिन्न दुकानों पर गहने बेचने की कोशिश की थी, लेकिन जौहरियों द्वारा पहचान पत्र मांगे जाने के कारण वे असफल रहे. शिवानी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु में भीषण हादसा: दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत, 56 घायल, CM स्टालिन ने जताया दुख

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?