Ram Mandir News : राम मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वजा फहरा दिया गया और इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्षों के संघर्षों के बाद यह पल आया है.
Ram Mandir News : राम मंदिर के शिखर पर मंगलवार को धर्मध्वजा फहराया गया और 161 फीट की ऊंचाई पर केसरिया ध्वज फहराए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया. RSS चीफ ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए अपनी जान देने वालों को आज शांति मिलनी चाहिए, क्योंकि मंदिर के ऊपर भगवा झंडा फहराने के बाद इसका कंस्ट्रक्शन फॉर्मल रूप से पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर औपचारिक रूप से भगवा झंडा फहराया. मोहन भागवत ने आगे कहा कि झंडा हमेशा से एक सांकेतिक चिह्न होता है और मंदिर में इतना ऊंचा झंडा लगाने में काफी समय लगा, ठीक वैसे ही जैसे मंदिर के बनने में समय लगा था.
झंडे ने बुनियादी मूल्यों को ऊपर उठाया
मोहन भागवत ने कहा कि कई लोगों ने इस दिन का सपना देखा था और कई लोगों ने इसके लिए अपनी जान दे दी. इसके अलावा आरएसएस चीफ ने कुछ लोगों के नाम को याद करते हुए कहा कि आज उन लोगों को शांति मिली होगी, जिन्होंने इसके बैकग्राउंड में रहकर संघर्ष किया और मंदिर का सपना देखा था. मंदिर की रस्में पूरी हो गईं हैं और राम राज्य का झंडा फहरा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस झंडे के माध्यम से कुछ बुनियादी मूल्यों को ऊपर उठाया गया है. ये वे मूल्य हैं जो दुनिया का मार्गदर्शन करते हैं, चाहे वह व्यक्तिगत जीवन से लेकर पारिवारिक जीवन और पूरी सृष्टि के जीवन तक. धर्म ही वह है जो सभी की भलाई सुनिश्चित करता है.
जो सपना देखा था, उससे भी ज्यादा सुंदर है मंदिर
उन्होंने कहा कि झंडे का केसरिया रंग धर्म को दिखाता है और इसलिए उसे धर्म ध्वज कहा जाता है. साथ ही झंडे पर रघुवंश का निशान कोविदार (मंदार) का पेड़ भी है. इसके अलावा झंडा फहराने के बाद भागवत ने कहा कि हमने जैसा सपना देखा था यह उससे भी सुंदर और भव्य मंदिर है. साथ ही हम आज जिस दृश्य देख रहे हैं, यह हमारे जन्म की सफलता है और सपने को साकार होने जैसा है. भागवत ने कहा कि हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों ने सदियों तक संघर्ष किया है और तब आकर यह अवसर आया है कि हम इतने भव्य मंदिर के गवाह बन गए हैं. इस अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत कई गणमान्य मौजूद रहे. धर्मध्वाज को प्रधानमंत्री मोदी ने फहराया और उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर पर लहराई धर्म पताका, मंत्रों से गूजी अयोध्या, ध्वजारोहण के साथ पूरा हुआ मंदिर निर्माण
