तारा का पुरा गांव में उस समय बिजली गिरी, जब बच्चे भैंसों को चराने के लिए बाहर ले गए थे. कौशांबी के सीओ अभिषेक सिंह ने कहा कि 15 वर्षीय गोविंद की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.
Kaushambi (UP): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. सराय अकिल के एसएचओ सुनील कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पहली घटना उस समय हुई जब चार बच्चे बकरियां चरा रहे थे. परिवार के सदस्य बच्चों को तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सतीश (13) और मणि (13) को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया. दूसरी घटना तारा का पुरा गांव में हुई जब बच्चे भैंसों को चराने के लिए बाहर ले गए थे. कौशांबी के सर्कल ऑफिसर अभिषेक सिंह ने कहा कि 15 वर्षीय गोविंद की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूपा देवी (12) ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मोहित (10) के रूप में पहचाने गए एक अन्य बच्चे का इलाज सराय अकिल के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
उत्तरकाशी में छत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरा गांव में शुक्रवार सुबह मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर दीपक कुनियाल के नेतृत्व में बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबे में दबे चार शवों को निकाला. मृतकों में गुलाम हुसैन (26), पत्नी रुकमा खातून (23), बेटा आबिद (तीन) और बेटी सलमा (10 महीने) शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल में बोलेरो-ट्रक की टक्कर, नौ की मौत
Purulia (WB): पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर एक बोलेरो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई. हादसा बलरामपुर क्षेत्र के नामशोल गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे हुआ. बलरामपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी सौम्यदीप मलिक ने पीटीआई को बताया कि राजमार्ग पर एक बोलेरो और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसके परिणामस्वरूप चार पहिया वाहन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई.
शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक
पुलिस के अनुसार, मृतक एक शादी समारोह से लौट रहे थे. वे पुरुलिया के अदबना गांव से पड़ोसी राज्य झारखंड के तिलाईटांड गांव जा रहे थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु में नाम बदलकर दे रहा था पुलिस को चकमा, हत्या के 13 साल बाद आरोपी को दबोचा, इस गलती…