Green Bangles For Sawan : सावन का पाक महीना आने वाला है. ऐसे में सुहागिन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. इस कड़ी में आज हम आपके लिए बहुत खूबसूरत हरी चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
Green Bangles For Sawan : सावन का पवित्र महीना आने वाला है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में सुहागिन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. इतना ही नहीं पेड़-पौधे और मौसम भी हरे भरे हो जाते हैं. इस महीने में महिलाएं हरी चूड़ियां पहनती हैं जो न सिर्फ सौंदर्य का प्रतीक होता है बल्कि सौभाग्य, समृद्धि और प्रेम भी लेकर आता है. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए सावन में कैरी करने के लिए चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
कड़े के साथ चूड़ियां

सावन में आप हरे कलर की चूड़ियों के बाद कड़े को पेयर कर सकती हैं. इससे आपके हाथों की शान बढ़ जाती है. इसके साथ मेहंदी आपकी हाथों की शोभा बढ़ा देते हैं.
पर्ल चूड़ियां

कांच की हरी चूड़ियों के साथ पर्ल चूड़ियां बेहद प्यारी लगती हैं.आप इसे सावन में पहन सकती हैं. इस तरह की चूड़ियां आपके लुक को सावन में ओर नया और खास बना देते हैं.
कांच चूड़ियां

सिंपल सी कांच की चूड़ियां सबसे ज्यादा सोबर लगती हैं. आप इसे सावन में तो पहन ही सकती हैं लेकिन इस तरह के डिजाइन को आप हर ओकेजन कैरी कर सकती हैं.
बारीक कड़े के साथ

सावन का पावन त्योहार हो या धूमधाम सी शादी इन खास मौकों पर आप बारीक डिजाइन के कड़े के साथ कांच की हरी चूड़ियां आपके लुक को और भी रॉयल बना देती हैं.
यह भी पढ़ें:Latest Design Of Rings For Beautiful Hands: हर आउटफिट को Rings के ये लेटेस्ट डिजाइन बना देंगे खास