Goods Train Derailed In UP: यूपी के बदायूं से कासगंज जा रही एक मालगाड़ी बिटरोई रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा.
Goods Train Derailed In UP: यूपी के बिटरोई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी बदायूं स्टेशन से कासगंज जा रही थी. इस दौरान दो बैल अचानक मालगाड़ी के सामने आ गए, जिससे इंजन जानवरों से टकरा गया. हादसे में इंजन सहित एक डिब्बा पटरी से उतर गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अचानक दो बैलों के पटरी पर आ जाने से मालगाड़ी का इंजन जानवरों से टकरा गया. हादसा शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुआ. हादसे के बाद बरेली-कासगंज रूट पर रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया. बदायूं के वरिष्ठ स्टेशन मास्टर अफसर हुसैन ने बताया कि ट्रेन बैलों से टकरा गई और जानवरों का शव पहियों में फंस गया, जिससे इंजन के बाद वाला पहला डिब्बा पटरी से उतर गया. उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण मरम्मत कार्य प्रभावित हुआ और रेल यातायात कई घंटों तक बाधित रहा. वरिष्ठ स्टेशन मास्टर ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद रूट पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया है. सभी ट्रेनें सुचारु रूप से चल रही हैं. हादसे की सूचना मिलते ही रेल अफसरों में हड़कंप मच गया. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
रास्ते में रुकीं कई गाड़ियां
रेलवे प्रशासन ने हादसे के बाद बरेली-कासगंज रूट पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया. मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही उझानी, बदायूं और कासगंज स्टेशनों पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. कई यात्री प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की जानकारी लेते नजर आए. रेलवे ने यात्रियों को सूचना दी कि बिटरोई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से कुछ ट्रेनों को रोका गया है. इस सूचना से यात्री परेशान दिखे. रेलवे प्रशासन ने पूरे सेक्शन में सतर्कता बढ़ा दी. हादसे के बाद रामनगर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बदायूं स्टेशन पर रोक दिया गया. उझानी स्टेशन पर पहले से मौजूद दो मालगाड़ियों को वहीं रोक दिया गया. कासगंज और बरेली की ओर से आने-जाने वाली दो अन्य मालगाड़ियों को भी रास्ते में ही रोक दिया गया.
ट्रैक की जांच में जुटे रेलवे के इंजीनियर
घना कोहरा होने के कारण राहत व बचाव कार्य में प्रशासन को काफी दिक्कतें हुईं. पुलिस और रेलवे स्टाफ को सड़क मार्ग से मौके तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बदायूं के RPF इंस्पेक्टर रामप्रताप सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से दो घंटे बाद जाकर राहत एवं तकनीकी कार्य प्रभावी रूप से शुरू हो सका. इसके बाद GRP, RPF और रेलवे अफसरों ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला. उझानी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन के आगे अचानक दो बैल आ गए थे, जिससे यह हादसा हुआ. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. पटरी से उतरे डिब्बे को हटाने के लिए कासगंज स्टेशन से क्रेन मौके के लिए भेजी गई थी, उझानी से एक इंजन भी भेजा गया था ताकि डिब्बे को सुरक्षित तरीके से हटाकर ट्रैक बहाल किया जा सके. रेलवे ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर खरगे ने PM मोदी को घेरा, कहा- वह ऐतिहासिक इमारत को…
News Source: Press Trust of India (PTI)
