राज्य के सात एक्सप्रेस-वे में से पांच का निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में पूरा हुआ.
Azamgarh/Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 7,283 करोड़ रुपये की लागत वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया, जिससे यह राज्य का सातवां एक्सप्रेसवे बन गया. 91.352 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे गोरखपुर को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ सहित कई जिलों से जोड़ता है. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि इस एक्सप्रेसवे के खुलने के साथ ही देश के कुल एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे नेटवर्क में राज्य की हिस्सेदारी अब 42 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 38 प्रतिशत थी. बयान में कहा गया कि राज्य के सात एक्सप्रेस-वे में से पांच का निर्माण योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में पूरा हुआ.
22,000 किसानों से 1,100 हेक्टेयर जमीन की गई अधिग्रहित
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि देश भर में कुल 2,900 किलोमीटर एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे हैं और इनमें से 1,200 किलोमीटर से अधिक अकेले उत्तर प्रदेश में स्थित है. सिंह ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को भी जल्द ही इस सूची में जोड़ दिया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 62 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी. उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे ने न केवल भौगोलिक बाधाओं को पार किया है, बल्कि यह पूर्वांचल के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को भी बदलने के लिए तैयार है. एक्सप्रेसवे पर कुल 7,283 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जिसमें से 3,400 करोड़ रुपये निर्माण पर खर्च किए गए तथा शेष राशि भूमि अधिग्रहण और अन्य खर्चों के लिए आवंटित की गई. इसके लिए 22,000 किसानों से 1,100 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई.
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे
बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश देश का पहला और एकमात्र राज्य है जहां सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे न केवल तैयार हैं, बल्कि कई निर्माणाधीन और प्रस्तावित हैं. यूपी में 7 एक्सप्रेस-वे चालू हैं: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (341 किमी), बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (296 किमी), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (302 किमी), यमुना एक्सप्रेस-वे (165 किमी), दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (96 किमी), नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (25 किमी) और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (91 किमी). राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे (594 किमी), बलिया लिंक एक्सप्रेसवे (35 किमी) और लखनऊ-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (63 किमी) का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. फर्रुखाबाद में निर्माणाधीन लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके अतिरिक्त, गंगा एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण भी प्रगति पर है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Election: पीएम मोदी के वार पर तेजस्वी यादव का पलटवार, लालू ने वीडियो पोस्ट करके घेरा