Home Election Bihar Election: पीएम मोदी के वार पर तेजस्वी यादव का पलटवार, लालू ने वीडियो पोस्ट करके घेरा

Bihar Election: पीएम मोदी के वार पर तेजस्वी यादव का पलटवार, लालू ने वीडियो पोस्ट करके घेरा

by Vikas Kumar
0 comment
Tejashwi Yadav

बिहार के सिवान में पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा था. अब तेजस्वी और लालू यादव ने भी जोरदार पलटवार किया है.

RJD Vs BJP In Bihar: पीएम मोदी के वार पर अब राष्ट्रीय जनता दल ने पलटवार किया है. सिवान में पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा था जिसके बाद अब तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, “हम सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं. मुद्दे की बात करने वाले लोग हैं. हम लोगों के पास विजन है, रोडमैप है कि बिहार को हम लोग कैसे आगे लेकर चलेंगे और लगातार जनता का भरोसा भी हम लोगों पर बढ़ता रहा है. राज्य के चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन यानी INDIA अलायंस की सरकार बनना तय है. बीस साल से जो खटारा सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और उन्हें कोई जानकारी नहीं है. घटना होती है तो पीड़ितों से मिलने नहीं जाते और न ही शहीदों के परिवारों से मिलने जाते हैं. बलात्कार हो जाता है तो वहां नहीं जाते हैं. कहीं मर्डर हो जाता है तो वहां नहीं जाते हैं लेकिन पीएम मोदी के मंच पर जरूर जाते हैं. बिहार की जनता मौजूदा NDA की सरकार से जवाब मांग रही है. NDA मतलब नेशनल दामाद अलायंस. इन लोगों से बिहार की जनता जवाब मांग रही है.”

तेजस्वी और लालू ने क्या पोस्ट किया?

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने लिखा, सर जी, झूठ मत बोलिए, 20 वर्षों का हिसाब दीजिए!” इस संबंध में आरजेडी ने भी एक्स पर पोस्ट में लिखा, “भाजपाइयों द्वारा निरंतर हमारे आराध्य परम पूजनीय बाबा साहेब का अपमान और भाजपा शासित राज्यों में उनकी मूर्तियों को तोड़ने का अपमान, बिहारवासी कभी नहीं सहेंगे और ना ही भूलेंगे.” लालू यादव ने भी एक एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी को घेरा. लालू यादव ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बिहार हित में मौसम की चेतावनी- आज बिहार में झूठ, जुमलों और भ्रम की भारी बारिश हो रही है , गरज के साथ झूठे लुभावने वादों के ओले भी पड़ रहे हैं, संभल कर रहें.”

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

पीएम मोदी ने सिवान में कहा, “मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं. वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते. लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है.”

ये भी पढ़ें- ‘जंगलराज वालों ने बिहार का विकास इंजन ठप्प कर दिया था’, पीएम मोदी का सिवान से जोरदार वार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00