Home Latest News & Updates उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर सरकार ने कसा शिकंजा, कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज, कहा-डरने वाले नहीं

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर सरकार ने कसा शिकंजा, कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज, कहा-डरने वाले नहीं

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Ajay Rai

सिगरा थाने के प्रभारी ने कहा कि मार्च के कारण जनता को असुविधा हुई. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जा रहे लोगों के साथ-साथ एम्बुलेंस भी यातायात बाधित होने के कारण फंस गईं.

Varanasi (UP): वाराणसी में सड़क जाम करने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया. प्रशासन ने उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और 10 अन्य पर वाराणसी में सड़क जाम करने और अराजकता फैलाने का मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह ज़मीनी हकीकत बता रहे थे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को 50 समर्थकों के साथ वाराणसी में इंग्लिशिया लाइन से साजन चौक तक मार्च निकाला था. वह अपने समर्थकों के साथ सड़क के गड्ढों में उतरे और नारे लगाए. डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क जगह-जगह खोद दी गई है, जिसकी हालत बारिश से और खराब हो गई है.

मार्च के कारण जनता को हुई असुविधाः पुलिस

सिगरा थाने के प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि मार्च के कारण जनता को असुविधा हुई. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जा रहे लोगों के साथ-साथ एम्बुलेंस भी यातायात बाधित होने के कारण फंस गईं. एसएचओ कुमार ने कहा कि विद्यापीठ चौकी प्रभारी विकल शांडिल्य की शिकायत के आधार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, 10 अन्य पहचाने गए लोगों और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 (खतरा पैदा करना या सार्वजनिक स्थान को अवरुद्ध करना), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना) और 326 (बी) (चोट पहुंचाना, पानी में डूबना, आग लगाना या विस्फोटक पदार्थ से नुकसान पहुंचाना आदि) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डरी और घबराई है भाजपा सरकारः अजय राय

जवाब में अजय राय ने दावा किया कि उन पर इसलिए मामला दर्ज किया गया क्योंकि भाजपा सरकार डरी और घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि कल हम गड्ढों में उतरकर सरकार को जमीनी हकीकत दिखाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बजाए सरकार ने हमारे खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. उन्होंने कहा कि सावन के महीने में कांवड़ियों (तीर्थयात्रियों) को बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक पहुंचने के लिए वाराणसी की सड़कों पर गड्ढों और सीवेज के पानी का सामना करना पड़ता है, जहां केवल दिखावे के लिए उन पर फूल बरसाए जाते हैं. राय ने आरोप लगाया कि शहर में हर जगह सड़कें टूटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि वाराणसी के चित्तरंजन पार्क में एक सरकारी शिविर स्थापित किया गया है, लेकिन वहां पानी और बिजली की न तो कोई व्यवस्था थी और न ही ठीक सड़कें थीं. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं सरकार को इन चीजों से अवगत कराने की कोशिश कर रहा हूं, जिससे वह डर गई और रात 1 बजे मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. उन्होंने कहा कि हम इससे डरने वाले नहीं हैं. हम सभी सड़कों पर उतरेंगे और सरकार को बेनकाब करते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः ढीले FASTag पर अब जेब भी करनी होगी ढीली, NHAI का ये रूल कहीं लगा न दे आपको चपत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?