Home Latest News & Updates क्या शिवसेना MLA पर कार्रवाई होगी? CM फडणवीस बोले- शिकायत की जरूरत नहीं; जानें मामला

क्या शिवसेना MLA पर कार्रवाई होगी? CM फडणवीस बोले- शिकायत की जरूरत नहीं; जानें मामला

by Sachin Kumar
0 comment
CM Fadnavis police complaint probe case MLA assaulting canteen staffer

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक्त गरमा गई, जब शिवेसना विधायक ने एक कैंटीन कर्मचारी के साथ मारपीट की. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Maharashtra Politics : विधायक हॉस्टल की कैंटिन में शिवसेना विधायक ने कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में जांच शुरू हो गई है. इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने विधायक के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है और इसी बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ (MLA Sanjay Gaikwad) के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए पुलिस को औपचारिक शिकायत की जरूरत नहीं है. सीएम फडणवीस ने विधान भवन में मीडिया से कहा कि पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और अगर यह गंभीर अपराध है तो वे उचित कार्रवाई कर सकती हैं.

सरकार और विपक्ष ने की आलोचना

मामला यह है कि छात्रावास की कैंटीन में एक कर्मचारी की तरफ से बासी खाना परोसने की वजह से विधायक संजय गायकवाड़ ने थप्पड़ और घूंसे की बारिश कर दी और अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद सरकार और विपक्ष जमकर आलोचना कर रहा है. वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि बुलढाणा के विधायक कैंटीन के ठेकेदार को थप्पड़ और घूंसे मारने से पहले उसको दाल का एक पैकेट सूंघने के लिए मजबूर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा था कि पुलिस गायकवाड़ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है क्योंकि इस मामले में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई है.

पुलिस को जांच करने की आजादी

गायकवाड़ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना से विधायक हैं और वह महायुति का हिस्सा है. इस मामले में जब फडणवीस ने एक सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पुलिस को हमले की जांच करने की पूरी आजादी है और जांच करने के लिए किसी शिकायत की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर यह गंभीर आरोप है तो पुलिस को पूरा अधिकार है कि वह उचित कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने कहा कि यह समझना जरूरी है कि कुछ अपराध काफी गंभीर होते हैं. आपको बताते चलें कि गायकवाड़ ने मंगलवार की रात दक्षिण मुंबई स्थित आकाशवाणी MLA हॉस्टल कैंटीन से रात का खाना ऑर्डर किया था और जो भोजने उनके रूम में पहुंचाया गया था वह बासी था. इसके बाद MLA काफी नाराज हो गए और वह मैनेजर से भिड़ने के लिए सीधे कैंटीन में पहुंच गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुष्टि की है कि झगड़े के दौरान वह गुस्से में आ गए.

यह भी पढ़ें- अनिल कुंबले ने की नीतीश रेड्डी की तारीफ, लॉर्ड्स के पहले दिन के प्रदर्शन के बाद दिया रिएक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?