UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बाथरूम में गीजर गैस से दम घुटने से पति-पत्नी की मौत हो गई. मृतक हरजिंदर विकास भवन स्थित जिला ग्रामीण विकास एजेंसी में कर्मचारी थे.
UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बाथरूम में गीजर गैस से दम घुटने से पति-पत्नी की मौत हो गई. मृतक हरजिंदर विकास भवन स्थित जिला ग्रामीण विकास एजेंसी में कर्मचारी थे. हरजिंदर की मौत से विकास भवन में शोक की लहर दौड़ गई. हरजिंदर ने पांच साल पहले ही प्रेम विवाह किया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि पीलीभीत शहर के गुरुकुल पुरम कॉलोनी में एक घर के बाथरूम में दंपती के शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया. मृतकों में हरजिंदर (42) और पत्नी रेनू सक्सेना (40) थी. हरजिंदर विकास भवन स्थित जिला ग्रामीण विकास एजेंसी में कर्मचारी थे. दहिया ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पड़ोसियों ने बताया कि रेनू का हाथ हाल ही में टूट गया था और हरजिंदर उसकी देखभाल कर रहा था. रविवार शाम को हरजिंदर अपनी पत्नी को बाथरूम में नहला रहा था, जबकि गैस गीजर चल रहा था. गीजर से निकलने वाली गैस के कारण बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव
घटना पीलीभीत में शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल पुरम मोहल्ले में हुई. बाथरूम में गैस गीजर का प्रयोग करने के कारण ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से डीआरडीए के कर्मचारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ. बताया गया कि शाम के समय छत पर कपड़े पड़े देख पड़ोस की एक महिला ने पहले रेनू को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद हरजिंदर के मोबाइल पर भी कॉल कराया गया, पर फोन नहीं उठा. पड़ोसियों ने देखा तो कमरे का मुख्य दरवाजा खुला था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कोतवाल सत्येंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की मदद से बाथरूम का दरवाजा तोड़ा. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नहाते समय गीजर गैस का उपयोग करने से ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर पत्नी का दम घुटा होगा.
गुरुकुल पुरम कॉलोनी में किराए पर थे दंपती
हरजिंदर मूलरूप से शहर के सुभाषनगर क्षेत्र का रहने वाले थे और करीब एक साल से गुरुकुल पुरम कॉलोनी में पत्नी के साथ किराये के मकान में रह रहे थे. सूचना पर एएसपी विक्रम दहिया और सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे. एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि करीब एक माह पूर्व सड़क हादसे में रेनू सक्सेना का एक हाथ टूट गया था. प्लास्टर कुछ दिन पूर्व ही हटवाया था, वह हाथ से कमजोर थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नहाते समय रेनू के दम घुटने की जानकारी पर हरजिंदर उसे बचाने गए. इससे पहले वह पत्नी रेनू को बाहर निकाल पाते, वह भी दम घुटने से बेहोश होकर गिर गए. कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः केरल में मॉब लिंचिग की घटना पर CM विजयन सख्त, कहा- न्याय मिलेगा, आरोपियों पर होगी कार्रवाई
