Lynching Incident in Kerala : केरल में एक 31 वर्षीय व्यक्ति की मॉब लिंचिंग कर दी गई और अब यह मामला तूल पकड़ने लग गया है. मृतक के परिजनों ने विरोध जताया और शव को लेने को स्वीकार किया.
Lynching Incident in Kerala : केरल के पलक्कड़ जिले में मॉब लिंचिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है और 31 साल के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पी विजयन (CM P. Vijayan) एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने पीड़ित परिजनों को सोमवार को भरोसा दिलाया कि कथित घटना में जान गंवाने वाले छत्तीसगढ़ के रहने वाले रामनारायण के परिवार को न्याय दिलाया जाएगा. इस घटना को बहुत परेशान करने वाला बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे काम केरल जैसे प्रगतिशील समाज की छवि खराब करते हैं और बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जा सकते हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में विजयन ने कहा कि इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मृतक के परिजनों ने की ये मांग
वहीं, जिस 31 वर्षीय युवक की हत्या की गई है उसके परिवार वालों ने सरकार के सामने कई मांगे रखी हैं, जिसमें मुख्य रूप से परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और SC/ST एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा पीड़ित के परिजनों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तब तक वह रामनारायण का शव लेकर नहीं जाएंगे. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पी विजयन ने कहा कि पुलिस प्रमुख के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम इस घटना की छानबीन के लिए तैनात कर दी गई है. मामले की पूरी जानकारी की जांच करने और सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
चोरी का लगाया गया था आरोप
विजयन ने आगे कहा कि सरकार इस मामले की समीक्षा भी करेगी और पीड़ित परिवालों को मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करेगी. इसके अलावा उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. मुख्यमंत्री की ये टिप्पणियां विपक्षी पार्टी कांग्रेस और पीड़ित परिवार द्वारा SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम समेत कड़े कानूनों के तहत मुआवजे और जांच की मांग के एक दिन बाद आई हैं. 31 वर्षीय मृतक व्यक्ति के भाई ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि जब तक उनकीं मांगे, जिसमें 25 लाख रुपये का मुआवजा शामिल है और पूरी नहीं हो जाती, तब तक परिवार को स्वीकार करेंगे. वालयार के पास किझाकेअट्टापल्लम में चोरी में शामिल होने का आरोप लगने के बाद बुधवार शाम को रामनारायण को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला गया.
5 लोगों को किया गया गिरफ्तार
दूसरी तरफ राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रामनारायण के परिवार को वित्तीय सहायता देने के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया. हाल ही में चोरी के शक रामनारायण को पीट-पीटकर मारने के आरोप में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घायल होने के बाद व्यक्ति को पालक्काड जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी चोटों के कारण मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- बॉन्डी बीच कांड के आरोपी ने अपने पिता से ली थी हथियारों की ट्रेनिंग, फिर चलाई गोलियां; जानें मामला
