पंप कर्मचारी पर बहस के दौरान महिला ने लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी. कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान पंप पर मौजूद लोग डर से इधर-उधर भागने लगे.
Hardoi (UP): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पेट्रोल पंप पर महिला ने रिवाल्वर निकाल ली.जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.बताया जाता है कि पंप पर एक परिवार कार में सीएनजी भरवाने आया था. सीएनजी भरने के लिए पंप के कर्मचारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिवार के सदस्यों को कार से उतरने के लिए कहा. इस पर परिवार की एक महिला भड़क गई. पंप कर्मचारी पर बहस के दौरान महिला ने लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी. कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान पंप पर मौजूद लोग डर से इधर-उधर भागने लगे.
पेट्रोल पंप पर CNG भरवाने आया था परिवार
पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार रात बिलग्राम कस्बे के सांडी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई. पेट्रोल पंप पर मौजूद एक कर्मचारी रजनीश कुमार ने सीएनजी भरवाने आए एक परिवार से सुरक्षा के तौर पर कार से बाहर निकलने को कहा तो बहस शुरू हो गई. इसके बाद हुई बहस के दौरान परिवार के एक पुरुष सदस्य ने दो महिलाओं की मदद से रजनीश को धक्का दे दिया और उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने बताया कि इसके बाद एक महिला कार के पास गई और लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर तान दी. रजनीश ने आरोप लगाया कि महिला ने उसे धमकाते हुए कहा कि मैं तुम्हें इतनी गोली मारूंगी कि तुम्हारे घरवाले तुम्हें पहचान नहीं पाएंगे.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, FIR दर्ज
उन्होंने बताया कि पूरा मामला पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बिलग्राम पुलिस को तहरीर दी. अपनी तहरीर में रजनीश ने कहा कि उसने कार सवार लोगों को सुरक्षा कारणों से बाहर निकलने को कहा था. उसने असलहा लहराने वाली और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली महिला की पहचान एहसान खान की बेटी सुरीश खान उर्फ अरीबा के रूप में की है. उसने एहसान खान और उसकी पत्नी हुस्नबानो पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. बिलग्राम क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर और 25 जिंदा कारतूस जब्त कर लिए हैं. सीओ सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बरेली में धार्मिक भावनाओं को भड़काने पर दो छात्र गिरफ्तार, भेजा जेल, मददगारों और नेटवर्क की हो रही जांच