Cricket News : भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी की वापसी के बाद एक नया बयान जारी किया है. बल्लेबाज ने कहा कि एक दिग्गज ने उन्हें फोन करके सलाह दी थी कि वह संन्यास ले लें और प्राइवेट खेल पर ध्यान दें.
Cricket News : भारतीय टीम में सात साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक दिग्गज क्रिकेटर ने उन्हें रिटायरमेंट की सलाह दी थी. करुण नायर साल 2018 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उसके बाद से ही वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि एक बार उन्हें मौका मिल जाए. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद जब BCCI ने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का एलान किया तो एक नाम ने हर एक फैंस को हैरान करके रख दिया. वह नाम था करुण नायर का और वापसी होने पर क्रिकेटर ने कहा था कि टीम में शामिल होने का मुझे भी नहीं पता था. अब उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय माना जा रहा है.
टी20 फ्रेंचाइजी पर दीजिए ध्यान
करुण नायर ने बताया कि जब वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे तब उनसे एक भारतीय क्रिकेटर ने कहा था कि वह संन्यास ले लें. साथ ही उन्होंने यह भी सलाह दी कि अब अपना सारा ध्यान टी-20 फ्रेंचाइजी पर लगाए. हालांकि, करुण ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया और वह अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर मेहनत करते रहे, जिसका उन्हें परिणाम मिल गया है. नायर ने आगे कहा कि उन्हें बताया कि टी-20 फ्रेंचाइजी खेलने से उन्हें काफी पैसा मिलेगा जिसकी वजह से आर्थिक चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. नायर ने कहा कि मुझे यह बात हमेशा याद रहेगी कि एक दिग्गज ने फोन करके मुझसे कहा था कि वह संन्यास ले लेंगे तो बेहतर रहेगा.
बल्लेबाज ने चुनौतियां का किया सामना
क्रिकेटर ने बताया कि मैं अगर दिग्गज की बात मान लेता तो शायद मुझे आर्थिक चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ता, लेकिन उनकी तरफ से दिया गया विकल्प चुनने के बाद ऐसा लगता कि मैं हार मान चुका हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी भी कीमत पर हार नहीं मानता था. ये दो साल पहले मेरी उनसे बात हुई थी लेकिन आज हम कहां खड़े हैं ये बात पूरे भारत को पता चल गई. एक क्रिकेटर के रूप में करुण नायर ने अपनी मेहनत और धैर्य को खूब दिखाया है और उसकी वजह से ही वह टीम इंडिया में एक बार फिर वापसी कर सके हैं. एक समय लग रहा था कि उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं होगी और वह अब संन्यास ले लेंगे. बता दें कि नायर ने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. अब उनको यही प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ भी दिखाना होगा और अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो उनकी सीनियर खिलाड़ी के रूप में जगह बन जाएगी.
यह भी पढ़ें- इंडिया-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में कौन मारने जा रहा बाजी? क्रिकेट के दिग्गजों ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी