Home Latest News & Updates वाराणसी में यूपी STF का बड़ा एक्शनः रेलवे स्टेशन से 334 दुर्लभ तोतों के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी में यूपी STF का बड़ा एक्शनः रेलवे स्टेशन से 334 दुर्लभ तोतों के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

0 comment
parrots

UP CRIME: उत्तर प्रदेश STF ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से 334 दुर्लभ तोतों को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

UP CRIME: उत्तर प्रदेश STF ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से 334 दुर्लभ तोतों को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. STF की इस कार्रवाई से पशु-पक्षियों की तस्करी करने वालों में दहशत फैल गई है. STF अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. STF ने तस्कर के कब्जे से 334 संरक्षित तोतों को भी बचाया. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. तस्कर मोहम्मद जाहिद को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने मंगलवार को शाम करीब 7.15 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से गिरफ्तार कर लिया.

पक्षियों को ले जा रहा था पश्चिम बंगाल

पिछले कुछ दिनों से STF को संरक्षित वन्यजीवों की अवैध तस्करी में शामिल गिरोहों की बढ़ती गतिविधियों के बारे में सूचना मिल रही थी. इन सूचनाओं के बाद एसटीएफ इकाइयों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के नेतृत्व में खुफिया जानकारी जुटाने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. मंगलवार को एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि गिरोह का एक सदस्य प्रतिबंधित तोतों को ले जा रहा है. वह पश्चिम बंगाल जाने के लिए प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहा है. यह सूचना संभागीय वन अधिकारी वाराणसी के साथ साझा की गई. इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की मदद से आरोपी को रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान जाहिद ने एसटीएफ को बताया कि उसने कुछ तोते फतेहपुर जिले के करण नामक व्यक्ति से खरीदे थे. करण तोते, मोर और अन्य पक्षियों को पकड़ने के धंधे में शामिल है, जबकि बाकी तोते उसने प्रतापगढ़ जिले के करण के एक साथी से लिए थे.

सात थैलियों में भरे थे पक्षी

तस्कर ने बताया कि वह अमृतसर-हावड़ा मेल के आरएमएस कोच में प्लास्टिक की थैलियों में तोते भरकर बर्धमान जा रहा था. आरोपी ने दावा किया कि उसने उत्तर प्रदेश में तोते 150 से 200 रुपये प्रति पक्षी की दर से खरीदे और पश्चिम बंगाल में 1,500 से 2,000 रुपये प्रति तोता के हिसाब से बेचे. उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम ने प्रतिबंधित प्रजातियों, रोज-रिंग्ड पैरेट (अफ्रीका और एशिया में पाया जाने वाला तोता) और एलेक्जेंड्राइन पैराकीट के 334 तोते, सात प्लास्टिक की थैलियां और 3,700 रुपये नकद बरामद किए. अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी स्थित वन रेंज कार्यालय में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ः RBI का LOGO बरामद, बीमा पॉलिसी के नाम पर करते थे ठगी, 10 गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?