सीएम योगी ने कहा कि पहले राज्य में किसान एक या दो फसलों तक ही सीमित थे. अब मक्का एक लाभदायक तीसरी फसल बन गई है, जिसकी खेती पांच लाख हेक्टेयर से अधिक में की जाती है.
Auraiya (UP): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार जल्द ही मक्का के लिए खरीद केंद्र खोलेगी और फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करेगी. औरैया में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पिछली केंद्र और राज्य सरकारों पर किसानों के कल्याण की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार किसान 2014 में केंद्र सरकार के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बने, जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला और उनके कल्याण के लिए कई अभिनव योजनाएं शुरू की गईं.
प्रति हेक्टेयर 2.5 लाख रुपये तक लाभ
कृषि पैटर्न में बदलाव पर प्रकाश डालते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि पहले राज्य में किसान एक या दो फसलों तक ही सीमित थे. अब मक्का एक लाभदायक तीसरी फसल बन गई है, जिसकी खेती पांच लाख हेक्टेयर से अधिक में की जाती है. सीएम योगी ने कहा कि प्रति हेक्टेयर 2.5 लाख रुपये तक किसान अब कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम यहां के किसानों को आश्वस्त करते हैं कि हम जल्द ही खरीद केंद्र खोलेंगे और मक्का के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी घोषित करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत पहली बार कृषि वैज्ञानिकों और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के विशेषज्ञों को प्रयोगशालाओं से खेतों में भेजा गया है.
देशभर में 12 करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित
उन्होंने कहा कि यह ‘लैब टू लैंड’ पहल किसानों को ‘बीज से बाजार’ तक ले जाने और उनके हितों को प्राथमिकता देने के पीएम मोदी के विजन का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि 2014 में ही अन्नदाता किसान को सरकार के राजनीतिक एजेंडे में शामिल किया गया था. यह पहली बार तब देखने को मिला जब प्रधानमंत्री मोदी ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना शुरू की. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कृषि वैज्ञानिकों के अलावा शायद ही कोई मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानता था. उसके बाद प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और फसल बीमा जैसी योजनाएं शुरू की गईं. आज देशभर में 12 करोड़ से ज्यादा किसान पीएम-किसान योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अकेले उत्तर प्रदेश में अब तक 2.86 करोड़ किसानों के खातों में 85,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
अमित शाह 60,000 पुलिसकर्मियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने अब तक आठ लाख युवाओं को नौकरी दी है. उन्होंने कहा कि 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुलिस बल में भर्ती 60,000 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. योगी ने कहा कि हमने 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ के कर्ज माफ किए. हमने पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत सिंचाई क्षमता का विस्तार किया, जिससे अतिरिक्त 23 लाख हेक्टेयर भूमि को कवर किया गया. आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के 15 लाख निजी नलकूपों के लिए भी मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई है, जिसके लिए बिजली विभाग को सालाना 2,700 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है.
ये भी पढ़ेः किसानों का हित सर्वोच्च प्रथमिकता, लाभ-हानि को देखते हुए अमेरिका से होगी व्यापारिक बातचीत
