UP News : सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह यूनिवर्सिटी स्वास्थ्य शिक्षा का केंद्र होने के अलावा भारतीय ज्ञान परंपराओं, योग, आयुर्वेद और समग्र स्वास्थ्य का प्रकाश स्तंभ बनकर उभरेगा.
UP News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. यूनिवर्सिटी को गोरखपुर जिले के भटहट के पिपरी में 268 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में आयुष यूनिवर्सिटी का उद्घाटन का मतलब है कि स्वास्थ्य और संस्कृति का नया युग शुरू हो रहा है. महायोगी गुरु गोरखनाथ की पावन धरा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की गरिमामयी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के पहले आयुष यूनिवर्सिटी का उद्घाटन स्वास्थ्य सेवाओं में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है.
स्वास्थ्य का प्रकाश स्तंभ बनेगा
विश्वविद्यालय के भविष्य पर विश्वास जताते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह यूनिवर्सिटी स्वास्थ्य शिक्षा का केंद्र होने के अलावा भारतीय ज्ञान परंपराओं, योग, आयुर्वेद और समग्र स्वास्थ्य का प्रकाश स्तंभ बनकर उभरेगा. उन्होंने बताया कि नाथ संप्रदाय की एक प्रमुख पीठ गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर आदित्याथ ने क्षेत्र की आध्यात्मिक और सेवा उन्मुख विरास का पर प्रकाश डाला. एक दूसरी पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा सभ्य, सुसंस्कृत और सशक्त समाज की नींव है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय वर्तमान की जरूरत के अनुसार इनोवेशन, स्किल आधारित रिसर्च और चरित्र निर्माण का एक गतिशील केंद्र बनेगा.
दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति हुईं शामिल
उन्होंने आगे कहा कि गोरखपुर की पावन धरा पर अब ‘आरोग्यधाम-ज्ञानधाम’ के रूप में ‘विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश’ की परिकल्पना की ओर अथक प्रयास कर रही है. इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मु का सोनबरसा में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम परिसर में शैक्षणिक भवन, सभागार, पंचकर्म इकाई का उद्घाटन करने और होस्टल की आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम में आयोजित किया गया है. राष्ट्रपति मुर्मु ने सोमवार को बरेली से अपनी यात्रा शुरू की, जहां उन्होंने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया और इसके बाद वह एम्स गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं.
यह भी पढ़ें- ‘डिजिटल इंडिया ने संपन्न और वंचितों की खाई को पाटा’ PM बोले- अवसरों को बनाया लोकतांत्रिक