कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का जिक्र करके घेरा है. एक्स पोस्ट करके जयराम रमेश ने निशाना साधा.
Jairam Ramesh Slams PM Modi: कांग्रेस ने एकबार फिर मणिपुर की स्थिति और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड के दावों का जिक्र करके पीएम मोदी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी की विदेश यात्रा से पहले कांग्रेस ने कहा कि अक्सर यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री पांच देशों की यात्रा पर निकल पड़े हैं और वो मणिपुर की स्थिति और भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम लाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दावों सहित चार मुद्दों से भाग रहे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करके पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जयराम रमेश ने क्या कहा?
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जैसे ही हालात मुश्किल हुए, तो खुद को 56 इंच बताने वाले निकल लिए. सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर पीएम 5 देशों के 8 दिन के दौरे पर रवाना हो गए हैं. वे कम से कम 4 ऐसे मुद्दों से भाग रहे हैं जो इस समय देश को झकझोर रहे हैं –
- मणिपुर, जहां वे आज तक नहीं गए. राज्य में डबल इंजन सरकार के पटरी से उतरने के बाद सामान्य जीवन पूरी तरह से तबाह हो चुका है.
- रक्षा अधिकारियों द्वारा किया गया खुलासा कि प्रधानमंत्री के फैसलों के चलते ऑपरेशन सिंदूर के पहले दो दिनों में भारत को नुकसान झेलना पड़ा.
- राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा बार-बार किया गया दावा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया- और इसके लिए ट्रेड डील को लालच और दबाव के रूप में इस्तेमाल किया.
- पहलगाम के आतंकियों को 70 दिन बाद भी पकड़ने में नाकामी, जबकि इनका संबंध पूंछ (दिसंबर 2023) और गगनगीर व गुलमर्ग (अक्टूबर 2024) के हमलों से भी हो सकता है.”
पीएम मोदी करेंगे ब्राजील का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और वैश्विक दक्षिण के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को विस्तार देने के लिए पांच देशों की यात्रा पर निकलेंगे. विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, आठ दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे. यात्रा के पहले चरण में मोदी दो से तीन जुलाई तक घाना की यात्रा करेंगे. घाना से मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. अपनी यात्रा के तीसरे चरण में मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना की यात्रा करेंगे. अपनी यात्रा के चौथे चरण में मोदी राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील की यात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘No Entry का बोर्ड लगा दिया’, ओपी राजभर का अखिलेश पर वार, कौनसी पार्टियां हैं खिलाफ?