IND Vs ENG Second Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होने वाला है. इसके पहले टीम इंडिया के ओर से कुछ बदलाव किए गए हैं.
IND Vs ENG Second Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो चुकी है. इस कड़ी में पहला मुकाबला भी खेला जा चुका है जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब इस सीरीज के दूसरे मुकाबले की घड़ी पास आ गई है. ये मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है. इसके पहले भारतीय टीम में बदलाव हुए हैं. भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया है कि दूसरे टेस्ट में कम से कम दो बदलाव होंगे.
जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रयान टेन डोशेट ने कहा कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बर्मिंघम टेस्ट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा रहा है. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें यह ब्रेक दिया गया है और वह तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. आपको बता दें कि बुमराह ने पहले टेस्ट में 5 विकेट झटके थे और बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test Result : हार के बाद बोले गौतम गंभीर, टीम का किया बचाव; बुमराह को लेकर कही बड़ी बात
यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में छोड़े कई टेस्ट
आपको बता दें कि पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने करीब 4 कैच छोड़ दिए थे. इससे इंग्लैंड को बड़े रन बनाने में मदद मिली. अब टीम मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि जायसवाल को स्लिप कॉर्डन से हटा दिया गया है और उन्हें आउटफील्ड में शामिल किया है. भले ही जायसवाल ने पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी लेकिन फिल्डिंग में वह नाकाम रहे जिसका असर टीम पर पड़ा.
शार्दुल ठाकुर को किया टीम से बाहर
पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद से ये सारे बदलाव किए जा रहे हैं. इस कड़ी में पिछले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों से खास असर नहीं दिखा पाए थे. इसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. अब उनकी जगह पर युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test Weather: बारिश बिगाड़ेगी खेल, टेस्ट के 5वें दिन छाए रहेंगे बादल; क्या ड्रा होगा मुकाबला?