ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाए. इस दौरान राजमार्ग के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.
Ballia (UP): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में किशोर की हत्या के बाद बवाल हो गया. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह एक घंटे से अधिक समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाए. इस दौरान राजमार्ग के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया. बलिया जिले में देर रात हुए हमले में 17 वर्षीय एक किशोर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसके दो दोस्त घायल हो गए.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया राजमार्ग जाम
वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह एक घंटे से अधिक समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. टोला शिवन राय गांव का गोलू यादव अपने तीन दोस्तों के साथ फकरुराई टोला गांव में अंतिम संस्कार के बाद की रस्म में शामिल होने गया था. रस्म खत्म होने के बाद दोस्तों के साथ शुक्रवार रात करीब 1 बजे घर लौटते समय गोलू पर काली स्थान इलाके के पास घात लगाकर बैठे हमलावरों ने हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने किशोरों पर चाकू, कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला किया. गोलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त गहन और चंदन घायल हो गए. हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया.
12 लोगों के खिलाफ FIR
करीब 90 मिनट तक जाम लगा रहा और बैरिया के सर्किल ऑफिसर (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी द्वारा भीड़ को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही जाम हटाया गया. गोलू के भाई दिलीप यादव की शिकायत पर सात लोगों टोला शिवन राय गांव के देवेंद्र सिंह, पवन सिंह, अमन सिंह और सोनू शाह तथा फकरुरई टोला गांव के प्रकाश सिंह, विकास सिंह और दीपांशु पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः आसाराम को कोर्ट से राहतः गुजरात हाईकोर्ट ने दुष्कर्म मामले में 7 जुलाई तक बढ़ाई जमानत, अगली सुनवाई 2 को