कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने PTI को दिए इंटरव्यू में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए बीजेपी को घेरा है.
Kanhaiya Kumar on Bihar Election: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने हाल ही में न्यूज एजेंसी PTI को एक इंटरव्यू दिया है. कन्हैया कुमार ने इस दौरान बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. कन्हैया कुमार ने कहा, “जैसे ही भाजपा को मौका मिलेगा, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाकर उनकी जगह बिहार में अपने नेता को लाएगी, कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने मानक तौर-तरीकों पर चल रही है. पहले किसी क्षेत्रीय पार्टी का समर्थन लेना और फिर “धीरे-धीरे उसे निगल जाना. देखिए महाराष्ट्र में क्या हुआ. वो शिवसेना से (एकनाथ) शिंदे को लाए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, फिर उन्होंने उन्हें हटा दिया और अपने व्यक्ति को सीएम बना दिया. ऐसा नहीं है कि वह नीतीश कुमार के बीमार होने पर यह कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने पहले भी ऐसा करने की कोशिश की है.” नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और आगे की भाजपा की रणनीति पर अटकलों पर कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह “आपदा में अवसर” खोजने में माहिर हैं.
सीटों पर क्या कहा?
कन्हैया कुमार ने कहा, “राजद, कांग्रेस, वाम दल और सहनी जी की पार्टी सभी 243 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अगर गठबंधन स्वाभाविक और मुद्दों पर आधारित है, तो यह हमारी और आपकी सीटों का मामला नहीं है. हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे जिसकी जिम्मेदारी बड़ी है, वह उसे निभाएगा और जिसकी जिम्मेदारी छोटी है, उसे भी उसका निर्वहन करना जरूरी है. अगर चुटकी भर नमक कम होगा, तो खाना बेस्वाद होगा और अगर चुटकी भर नमक ज्यादा होगा, तो खाना अच्छा नहीं लगेगा इसलिए सभी अपनी भूमिका निभाएंगे.” यह पूछे जाने पर कि क्या महागठबंधन के सत्ता में आने पर राजद के तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के शीर्ष दावेदार हैं, कन्हैय कुमार ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है. जनता तय करती है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. जिसके पास संख्या होगी, वही मुख्यमंत्री बनेगा. स्वाभाविक रूप से, राजद अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगा और अधिक सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा कि उनके पास संख्याबल होगा और स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री पद पर उनका दावा होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है. एनडीए में इस बात को लेकर भ्रम है कि नीतीश कुमार सीएम का चेहरा होंगे या नहीं और कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव के लिए लोगों के मुद्दे महत्वपूर्ण हैं और सीएम के चेहरे पर बार-बार सवाल उठाकर उन मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है.”
महागठबंधन पर क्या बोले कन्हैया कुमार?
कन्हैया कुमार ने कहा, “‘महागठबंधन’ को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, किसान, परीक्षाओं में धांधली और खराब स्वास्थ्य ढांचे के मुद्दे सर्वोपरि हैं. उम्मीद है कि लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे क्योंकि सरकार अब “तानाशाही तरीके” से नौकरशाहों द्वारा चलाई जा रही है.” चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नवगठित जन सुराज पार्टी की चुनौती पर कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को भाग लेने का अधिकार है.
ये भी पढ़ें- Bihar: कौन होगा बिहार में महागठबंधन की बारात का दूल्हा? CM फेस पर आया बड़ा अपडेट