विशारतगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज और मझगुवा के बीच तेज रफ्तार टेंपो बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया. श्रद्धालु मनौना धाम से लौट रहे थे.
Bareilly (UP): उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भीषण हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए. बरेली जिले में मनौना धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिसमें एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गए. क्षेत्राधिकारी आंवला नितिन कुमार ने बताया कि हादसा शनिवार को हुआ, जब श्रद्धालु मनौना धाम श्री खाटू श्यामजी के दर्शन करने के बाद टेंपो में सवार होकर बरेली जा रहे थे.
अलीगंज और मझगुवा के बीच हुआ हादसा
विशारतगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज और मझगुवा के बीच तेज रफ्तार टेंपो बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया, जिससे शोभा (35) और दो वर्षीय दक्ष उर्फ लड्डू समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कुमार ने बताया कि पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने शोभा को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दक्ष ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया. पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया है.
दूल्हे का रास्ता रोका तो चले पत्थर, कांस्टेबल घायल
उधर, एटा में एक दूल्हे की बारात निकलते समय दूसरे पक्ष से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव में आया कांस्टेबल घायल हो गया. बताया जाता है कि एक दूल्हे की बारात निर्धारित मार्ग के बजाय ठाकुर समुदाय बहुल गांव से निकल रही थी, जिसके कारण झड़प हो गई, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया. घटना एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के ढकपुरा गांव में शनिवार शाम को हुई.
गांव में पुलिस बल तैनात
अवागढ़ थाने के एसएचओ अखिलेश कुमार ने बताया कि जैसे ही बारात गांव से अलग रास्ते से गुजरी तो ठाकुर समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके कारण विवाद हुआ. इसको बाद पथराव हुआ. एसएचओ ने बताया कि पथराव की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, जिसमें कांस्टेबल सुनील कुमार घायल हो गया. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, एसडीएम जालेश्वर भावना विमल और क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. एसएचओ ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. दूल्हे के चाचा ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से शादी सुचारु रूप से संपन्न हो गई.