टीम इंडिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स लीड्स टेस्ट में ब्लैक आर्मबैंड पहनकर खेल रहे हैं. दरअसल, पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस के निधन के बाद प्लेयर्स ने ये ब्लैक बैंड पहना हुआ है.
India Vs England: पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स ने ब्लैक कलर का आर्मबैंड पहना हुआ है. क्रिकेट फैंस ने जब प्लेयर्स की आर्म्स पर ये ब्लैक बैंड देखा तो उन्हें काफी हैरानी हुई. दरअसल, फैंस की हैरानी की वजह ये जानने थी कि आखिर बांह पर खिलाड़ियों ने किसलिए बांधी है. हालांकि, अब इस बात का पता चल गया कि आखिर दोनों टीमों के खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड पहनकर पहला टेस्ट मैच क्यों खेल रहे हैं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं. डेविड लॉरेंस का बीते रविवार को निधन को 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.
कौन थे डेविड लॉरेंस?
डेविड लॉरेंस, जिन्हें प्यार से ‘सिड’ के नाम से जाना जाता था, ने 1988 और 1992 के बीच इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट (18 विकेट) और एक मात्र वनडे (4 विकेट) खेला. इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले ब्रिटिश मूल के अश्वेत क्रिकेटर लॉरेंस पिछले साल से मोटर न्यूरॉन बीमारी (MND) से जूझ रहे थे और बीते रविवार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस संबंध में बीसीसीआई ने भी एक बयान जारी किया. बीसीसीआई ने बयान में कहा, “दोनों टीमें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड ‘सिड’ लॉरेंस के सम्मान में काली पट्टी बांध रही हैं, जिनका दुखद निधन हो गया है. तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले कुछ देर के लिए तालियां बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.”
बीमारी का पता कब चला था?
लॉरेंस को 2024 में इस बीमारी का पता चला था, यह एक अपक्षयी स्थिति है जो मस्तिष्क और तंत्रिकाओं को प्रभावित करती है, जिससे मांसपेशियों की क्षति होती है और इसका कोई इलाज नहीं है. उन्होंने एमएनडी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘सिड्स वॉयस’ नामक पुस्तक भी लिखी थी और अन्य रोगियों के लिए धन जुटाने के लिए चैरिटी में शामिल थे. ग्लॉस्टरशायर के दिग्गज खिलाड़ी लॉरेंस ने 185 प्रथम श्रेणी मैचों में 515 विकेट और 113 लिस्ट ए खेलों में 155 विकेट हासिल किए. अपने समय के बेहतरीन तेज गेंदबाज लॉरेंस का अंतरराष्ट्रीय करियर तब खत्म हो गया जब 1992 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते समय उन्हें घुटने में गंभीर चोट लग गई. कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस को याद किया. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज हर सीजन के बाद इंटरस्टिंग होती जा रही है. फिलहाल भारत मजबूत स्थिति में है.
ये भी पढ़ें- Angelo Mathews को नहीं मिल सकी मैच विनिंग विदाई, 15 साल के करियर को किया नमस्ते; ऐसा रहा आखिरी मैच