Home Top News SSC छात्रों के साथ आए राहुल और प्रियंका, सरकार पर साधा निशाना; वोट चोरी का भी उठाया मुद्दा

SSC छात्रों के साथ आए राहुल और प्रियंका, सरकार पर साधा निशाना; वोट चोरी का भी उठाया मुद्दा

by Live Times
0 comment
Rahul And Priyanka Gandhi SSC Protest

Rahul Gandhi SSC Protest : राजधानी में SSC के विरोध में हजारों छात्र रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.

Rahul Gandhi SSC Protest : कर्मचारी चयन आयोग यानी की SSC के खिलाफ हजारों छात्र और शिक्षक दिल्ली के रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन SSC के परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों को लेकर किया जा रहा है. इस कड़ी में दिए गए समय के बाद भी वह वहां से नहीं हटे जिसके बाद से प्रदर्शन स्थल पर मौजूद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसमें राहुल ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को शर्मनाक करार दिया है. वहीं, प्रियंका गांधी ने लिखा कि छात्रों पर बल का इस्तेमाल करना अमानवीय है.

क्या बोले राहुल?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छात्रों की ओर से की जा रही विरोध को लेकर लिखा कि रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे SSC अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज करना शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है. युवाओं ने सिर्फ अपना हक मांगा था – रोजगार और न्याय और उन्हें मिली क्या? लाठियां. साफ है कि मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की. क्यों हो? ये सरकार जनता के वोटों से नहीं, वोट चुराकर सत्ता में आई है.

यह भी पढ़ें: नई रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने बताई खासियत और दी बधाई; दुश्मनों की अब नहीं खैर

वोट चोरी पर भी साधा निशाना

उन्होंने आगे लिखा कि पहले वोट चुराएंगे, फिर परीक्षा चुराएंगे, फिर नौकरियां चुराएंगे, फिर आपका हक और आवाज दोनों कुचल देंगे! युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों इन्हें आपका वोट नहीं चाहिए , इसलिए आपकी मांगे कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी. अब वक्त डरने का नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करने का है.

प्रियंका ने भी सत्ताधारी पर लगाया आरोप

इस मामले पर प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए लिखा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में SSC छात्रों के ओर से किया जा रहा विरोध प्रदर्शन पर पुलिस बल का प्रयोग करना अमानवीय और शर्मनाक है. हर परीक्षा में धांधली, हर भर्ती में घोटाला और पेपर लीक से पूरे देश के युवा परेशान हैं. उन्होंने आगे लिखा कि BJP राज में भर्ती प्रक्रियाओं और परीक्षाओं में भ्रष्टाचार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है. सरकार उसे ठीक करने और युवाओं की बात सुनने की बजाए उनपर लाठियां बरसाने का काम कर रही है. छात्रों पर क्रूरता बरतने के बजाय उनकी बात सुनी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: गुजरात की दो दीवसीय यात्रा पर पीएम मोदी, 5477 करोड़ रुपये की देंगे सौगात; करेंगे रोड शो

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?