UP News : यूपी में बालू के अवैध खनन को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं. बांदा जिले में BJP विधायक और SDM के बीच में भिड़ंत हो गईं. साथ ही बताया जा रहा है कि विधायक ने थप्पड़ तक जड़ दिया.
UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों को छुड़वाने के लिए खनन माफियाओं ने SDM की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया था. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रकाश द्विवेदी से SDM अमित शुक्ला से भिड़ गए है. आरोप तो यह भी लगाया जा रहा है कि विधायक ने SDM को थप्पड़ तक जड़ दिया था. साथ वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हो गई. विधायक के समर्थकों ने खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचकर वहां पर खड़े कराए गए ट्रकों को छुड़वाने के लिए जमकर हंगामा किया. वहीं, SDM ने इस हमले के बाद चार नामजदों के खिलाफ 25-30 अज्ञात के खिलाफ 10 धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है. हालांकि, रिपोर्ट के अंदर विधायक का नाम शामिल नहीं किया गया है.
SP प्रमुख ने योगी सरकार पर कसा तंज
इस मामले में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की भी एंट्री हो गई है और उन्होंने BJP की नेतृत्व में यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है और उसमें लिखा कि दो में से एक ही बात हो सकती है या तो ये मुख्यमंत्री के ‘संज्ञान’ में हो रहा है या ‘अज्ञान’ में मतलब उन्हें पता ही नहीं है, ये दोनों ही परिस्थितियां प्रदेश के लिए हानिकारक हैं. सहारनपुर से लेकर सोनभद्र-मिर्जापुर तक, यूं तो पूरे प्रदेश में ही अवैध खनन जारी है लेकिन इससे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बुंदेलखंड क्षेत्र है. चंबल जैसी संरक्षित नदी भी नहीं बची है.
नदियों को न चढ़ाएं भ्रष्टाचार की भेंट
उन्होंने आगे कहा कि नदियां तो जीवन देती हैं, भाजपाई कम-से-कम नदियों को तो अपने लालच और भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ाएं. BJP के भ्रष्टाचार के गोरखधंधे का ‘हिस्सा-बांट’ पूरे प्रदेश का ‘बंटाधार’ कर रहा है. BJP जाए तो चैन आए! आपको बताते चलें कि विधायक ने SDM को पूरे प्रकरण से अवगत कराया है. गिरवां के खुरहंड स्टेशन के पास निर्माणाधीन शंकरजी के मंदिर के बाहर दो ट्रकों में से माल उतारा जा रहा था, उसी दौरान एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला और सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने कागज नहीं होने की वजह से दोनों ट्रकों को सीज कर दिया. इसकी जानकारी जब BJP विधायक को मिली तो उन्होंने SDM को फोन मिला दिया. वहीं, फोन नहीं उठाने के बाद रात करीब 11 बजे अपने काफिले के साथ विधायक पैगंबरपुर-जरर मार्ग पर पहुंच गए. इसके बाद विधायक और SDM के बीच में तीखी मुंह बहस हो गई.
यह भी पढ़ें- ‘आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता’, इजरायल-ईरान तनाव के बीच Air India की एडवाइजरी