PM Modi: पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी गतिविधियां अब प्रॉक्सी वॉर नहीं, बल्कि युद्ध की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हैं.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना के हालिया सटीक और प्रभावी कार्रवाइयों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आतंकियों के लिए अब कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं है. भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है और इसका जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भाषा में दिया जाएगा.”
भारत की आतंकवाद के खिलाफ रणनीति और सख्त
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हाल के महीनों में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीति को और सख्त किया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिससे आतंकवादी संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी सेनाओं के शौर्य और पराक्रम ने दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जब भारत का सिंदूर बारूद बन जाता है, तो इसका नतीजा पूरी दुनिया देख चुकी है.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है और यह भारत के न्यू नॉर्म का हिस्सा है.
पाकिस्तान को पीएम मोदी की चेतावनी
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी गतिविधियां अब प्रॉक्सी वॉर नहीं, बल्कि युद्ध की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, “पाकिस्तान की हर आतंकी साजिश का जवाब अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया जाएगा. न्यूक्लियर हथियारों की धमकी भारत को रोक नहीं सकती.” यह बयान उस समय आया है, जब पाकिस्तान की ओर से प्रचारित किया जा रहा है कि भारत की कार्रवाइयों में कथित तौर पर नुकसान हुआ. हालांकि, भारत ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए अपनी सेना की सफलता पर गर्व जताया.
आतंकवाद से निपटने कि तीन सूत्र
ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के लिए तीन प्रमुख सूत्र स्थापित किए हैं: पहला, आतंकी हमले का त्वरित और मुंहतोड़ जवाब; दूसरा, आतंकी संगठनों के ठिकानों को पूरी तरह नष्ट करना; और तीसरा, आतंकवाद को पनाह देने वालों को वैश्विक मंच पर बेनकाब करना. पीएम मोदी ने कहा, “जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उनकी साजिशों को हमने खंडहर में बदल दिया.”
ये भी पढ़ें..दिल्ली में आज पहुंच सकता है मॉनसून, गर्मी से परेशान हुए लोग; मौसम विभाग ने जारी कर दी चेतावनी