इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉश टंग ने बताया कि लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम का प्लान क्या होगा. जॉश टंग ने इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की भी जमकर तारीफ की है.
Josh Tongue: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट रोमांचक हो चुका है. जहां आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों की जरुरत है तो वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 10 विकेट चाहिएं. इस रोमांचक मैच पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉश टंग ने टीम का इरादा बता दिया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जॉश टंग ने कहा कि वे मंगलवार को यहां पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन भारत के खिलाफ जीत के लिए पूरी ताकत लगाएंगे. बता दें कि ये मैच अभी ऐसे मोड़ पर खड़ा है कि किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है. अगर इंग्लैंड की टीम भारत के दिए टारगेट को अचीव कर लेती है तो ये यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का दूसरा सबसे सफल रन चेज होगा और इस स्थान पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ बन जाएगा.
टंग ने बताया ड्रेसिंग रूम में क्या हो रही चर्चा?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉश टंग से चौथे दिन के स्टंप्स के बाद टीम के माइंडसेट को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल के जवाब में टंग ने कहा, “ड्रेसिंग रूम का मैसेज क्लियर है कि सिर्फ जीत की कोशिश करो. उम्मीद है कि हम वैसे भी ड्रॉ की स्थिति में नहीं होंगे. हम पहले सेशन में जितना संभव हो सके उतना पॉजिटिव रहने की कोशिश करेंगे, फिर देखेंगे कि लंच तक हम कहां हैं और फिर हम वहां से आगे बढ़ेंगे. इंग्लैंड की मौजूदा बैटिंग लाइन किसी भी टारगेट को अचीव करने का दमखम रखती है. जाहिर तौर पर टीम इंडिया के बॉलर्स अच्छी बॉलिंग करने वाले हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम इस टारगेट का पीछा कर सकते हैं.”
पॉजिटिव क्रिकेट खेलने की कही बात
जॉश टंग ने कहा, “हमारी टीम जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त है. यदि आप हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप को देखें तो यह बहुत मजबूत है. हम सकारात्मक क्रिकेट खेलते हैं.” इंग्लैंड के लिए चौथा टेस्ट खेल रहे जॉश टंग ने टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की वापसी कराई. टंग ने चार गेंदों में तीन विकेट लिए और इंग्लैंड को दूसरी पारी में भारत को 364 रनों पर आउट करने में मदद की. टंग को उनके इंग्लैंड और नॉटिंघमशायर टीम के साथी बेन डकेट ने विपक्षी टीम के निचले क्रम को ध्वस्त करने के लिए ‘द मोप’ निकनेम दिया है. टंग ने अपने निकनेम के बारे में कहा, “मैंने अब तक दो बार ऐसा किया है, इसलिए मुझे शायद खुद को इसी नाम से पुकारना शुरू करना होगा.”
ये भी पढ़ें- दोनों पारियों में शतक लगाकर भी ऋषभ को लगी फटकार, ICC के इस नियम का किया था उल्लंघन