किसानों पर बोझ कम करने के लिए कृषि ड्रोन और मशीनरी की खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है. किसान www.agridarshan.up.gov.in के जरिए 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
Lucknow: योगी सरकार किसानों की आय और सुविधाएं बढ़ाने के लिए गंभीर है. किसानों पर आर्थिक बोझ न पड़े और उनकी खेती भी बढ़े, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार उत्पादकता बढ़ाने और किसानों पर बोझ कम करने के लिए कृषि ड्रोन और मशीनरी की खरीद पर सब्सिडी दे रही है. किसान www.agridarshan.up.gov.in के जरिए 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. यूपी सरकार ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पोर्टल पर योजना और आवेदन प्रक्रिया के बारे में व्यापक विवरण मौजूद है.
कृषि यंत्रों पर मिल रही सब्सिडी
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को www.agridarshan.up.gov.in पर आवेदन करना होगा. किसानों को अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के लिए पोर्टल पर “किसान कॉर्नर” के अंतर्गत “यंत्र बुकिंग आरंभ” (उपकरण बुकिंग प्रारंभ) पर क्लिक करना होगा. बुकिंग 27 जून से शुरू हो गई है और 12 जुलाई तक जारी रहेगी. उपकरण विनिर्देशों, बुकिंग प्रक्रियाओं और सब्सिडी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी साइट पर उपलब्ध है.
इन-इन उपकरणों के लिए सरकार दे रही मदद
कृषि विभाग की योजनाओं के तहत – कृषि यंत्रीकरण पर उप-मिशन, फसल अवशेषों के इन-सीटू प्रबंधन के लिए मशीनीकरण और अन्य – कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग केंद्रों, कृषि मशीनरी बैंकों, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन उपकरणों और सुरक्षात्मक कृषि उपकरणों के लिए हाई-टेक हब के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है. कृषि विभाग के अनुसार, किसान कस्टम हायरिंग, फार्म मशीनरी बैंकों, एग्री ड्रोन, सुपर एसएमएस के साथ कंबाइन हार्वेस्टर, न्यूमेटिक प्लांटर्स, मक्का शेलर्स, छोटे गोदामों, तेल निष्कर्षण इकाइयों / मिनी निष्कर्षण इकाइयों, गन्ना सेटलिंग प्लांटर्स, गन्ना पावर वीडर / इंटर रो कम इंट्रा रो पीटीओ संचालित वीडर और अन्य निर्दिष्ट कृषि मशीनरी के लिए हाई-टेक हब पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः UP: मुफ्त राशन का अनाज लेने पहुंचे थे और जैसे ही बैग खोला उड़ गए सबके होश! हरकत में प्रशासन