उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां मुफ्त राश के अनाज के बैग में जो मिला उसने सभी को हैरान कर दिया. प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया.
UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में मिलने वाले मुफ्त राशन में एक बड़ी अनियमितता सामने आई है जिससे सभी हैरान हैं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, मुफ्त राशन के अनाज में मिट्टी और नमक मिला मिला है. अधिकारियों ने बताया कि गरीबों को मुफ्त राशन योजना के तहत वितरित किए जाने वाले अनाज के बैग में कथित तौर पर मिट्टी और नमक मिला हुआ पाया गया. जिला मजिस्ट्रेट संजय चौहान द्वारा मौके पर की गई जांच में इस आरोप की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि शिकायतें मिलने के बाद चौहान ने गुरुवार को जगदीशपुर ब्लॉक के जलालपुर तिवारी गांव में उचित मूल्य की राशन की दुकान अन्नपूर्णा भवन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न और उसके बैग की जांच की गई, जिसमें शुरुआती जांच में अनाज में मिट्टी और नमक मिला हुआ पाया गया जिसके बाद डीएम ने जिला आपूर्ति अधिकारी और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को मिलावटी अनाज को तुरंत बदलकर साफ अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जांच कराने के दिए गए आदेश
जिला मजिस्ट्रेट संजय चौहान ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी तथा स्थानीय उप-मंडल मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराने के भी आदेश दिए. चौहान ने निर्देश दिए कि प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाए तथा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जिला सूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव ने बताया कि इसी तरह की शिकायत पहले भी दरपीपुर गांव की सरकारी राशन की दुकान से मिली थी. उन्होंने बताया कि जलालपुर तिवारी की ताजा शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने खुद मौके का दौरा किया तथा अधिकारियों से खाद्यान्न के स्रोत और आपूर्ति के बारे में पूछताछ की.
स्टॉक उपलब्ध कराने का दिया आदेश
डीएम ने निर्देश दिए कि जिस भी बोरी में मिलावटी अनाज पाया जाए, उसे तुरंत बदला जाए तथा बिना देरी के साफ स्टॉक उपलब्ध कराया जाए. जिला सूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव ने बताया कि चौहान ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की, जिन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार इतना घटिया अनाज देखा है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वे उन सभी राशन दुकानों का निरीक्षण करें, जहां शिकायतें मिली हैं तथा शाम तक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने चेतावनी दी कि गलत काम में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ससुराल में पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या, ससुराल वालों ने दामाद को पीटकर मार डाला, दो की हत्या से सनसनी