Weather: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक राज्य के कई जिलों में 25 मई तक भारी बारिश हो सकती है.
Weather: इस हफ्ते उत्तर भारत में मौसम ने जबरदस्त करवट बदली है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में लगातार तेज आंधी और बारिश का अलर्ट बना हुआ है . शनिवार के दिन भी कई इलाकों में बारिश के साथ तेज तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली एनसीआर में पिछले कई हफ्तों से भीषण गर्मी थी, लेकिन कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन गर्मी का सितम अभी भी जारी है. लेकिन हवाएं चलने से मौसम थोड़ा सामान्य जरूर हुआ है.
25 मई को कहां होगी भारी बारिश ?
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक राज्य के कई जिलों में 25 मई तक भारी बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र के कई जिलों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों के आम जीवन में बाधाएं भी पैदा हो रही हैं. IMD ने शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही गोवा में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां पर शनिवार-रविवार के दिन भारी बारिश हो सकती है. पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को नदियों या झरनों से दूर रहने की सलाह दी गई है. पिछले 24 घंटों से भारत के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश हुई है.
मई में तटीय इलाकों में अचानक क्या होती है बारिश ?
गुजरात में भी अचानक बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा हरियाणा पंजाब में भी बारिश हो सकती है. मई में दक्षिण-पश्चिम मानसून भारत के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से दक्षिणी और पूर्वी तटीय क्षेत्रों (जैसे केरल, तमिलनाडु, और पश्चिम बंगाल) में प्रवेश करने लगता है. इससे पहले, मानसून पूर्व की गतिविधियाँ जैसे थंडरस्टॉर्म्स और स्थानीय चक्रवातीय तूफान तटीय क्षेत्रों में अचानक बारिश का कारण बनते हैं.
ये भी पढ़ें..Niti Aayog Meeting: PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा