Cannes 2025: कान्स 2025 रेड कार्पेट से कपूर खानदान की बहु का पहला लुक सामने आ गया है. एक्ट्रेस ने शहजादी बनकर सुर्खिया बटोरी. उनका यह अंदाज कान्स में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गया, जिसने सभी को दीवाना बना दिया.
Cannes 2025: हाल ही में चल रहे कान्स में आये दिन कोई न कोई चर्चा में रहता है. इसी लिस्ट में कपूर खानदान की बहू का नाम भी है. बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट ने कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर एंट्री करते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लि, ठीक उसी तरह जैसे बरसो पहले आई फिल्म ओम शांति ओम में शांति प्रिया ने रेड कार्पेट पर एंट्री लेके शाहरुख को दीवाना बना दिया था. फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का शानदार डेब्यू हो गया है. सोशल मीडिया पर आलिया का लुक बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. गाउन में एक्ट्रेस किसी साम्राज्य की शहजादी से कम नहीं लग रही थीं. हर किसी को उनके लुक का बेशब्री से इंतजार था. अब फाइनली एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सभी के सामने आ चुका है, जिसमे उन्होंने पीच कलर का गाउन पहना है.
आलिया भट्ट के डेब्यू ने बनाई “शाम शानदार”
आलिया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पीच कलर के पेस्टल फ्लोरल गाउन में अपना डेब्यू किया. इस लुक को आलिया ने बालों में बन, ग्लोसी मेकअप और क्लासिक स्टड इयररिंग्स के साथ पूरा किया है. बता दें, आलिया के इस रफल गाउन पर फूलों से डिजाइन बना हुआ है. जिसे बहुत ही बारीकी के साथ तैयार किया गया है. डिजाइनर Schia Parelli ने डिजाइन की इस बॉडी फिटेड गाउन में आलिया भट्ट ने महफिल लूट ली. इसी बीच आपको बता दें, आलिया लॉरियल ब्रांड से जुड़ी हैं, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल का ऑफिशियल ब्यूटी पार्टनर भी हैं.
कान्स में एक्ट्रेस ने चार चांद लगा दिए
जहां एक ओर एक्ट्रेस का मोस्ट अवेटेड लुक अब जारी हुआ है वहीं कान्स में जाने से पहले आलिया ने अपने लुक की एक झलक खुदके ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी. इसमें एक्ट्रेस ने सस्पेंस बनाने के लिए हाथ में एक पंखा लिए अपना फेस छुपाती नजर आई थी. बता दें, बता दें, इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर जाह्नवी कपूर, करण जौहर, शर्मिला टैगोर, अनुष्का सेन और अदिति राव हैदरी जैसी अन्य भारतीय हस्तियां भी शामिल हुईं.
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look : दूसरे दिन भी ऐश्वर्या ने दिखाया अपना जलवा, ब्लैक गाउन में लगाया ग्लैमर का…