Wamiqa Gabbi Lehenga Looks: आज आपके लिए फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की एक्ट्रेस वामिका गब्बी के खूबसूरत साड़ी और लहंगा लुक्स लेकर आए हैं.
24 May, 2025
Wamiqa Gabbi Lehenga Looks: वामिका गब्बी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में रिलीज हुई ये रोमांटिक ड्रामा मूवी फैन्स को पसंद आ रही है. खैर, यहां इस फिल्म के बारे में नहीं बल्कि वामिका गब्बी के एथनिक लुक्स के बारे में बात होगी. आज आपके लिए वामिका के खूबसूरत साड़ी और लहंगा लुक्स लेकर आए हैं. आप भी स्टाइलिश दिखने के लिए उनसे फैशन टिप्स ले सकती हैं.

बटरफ्लाई साड़ी
व्हाइट कलर की सॉटन साड़ी पर ब्लू कलर का बटरफ्लाई प्रिंट काफी बढ़िया लग रहा है. वामिका ने इस साड़ी को प्लेन ब्लाउज के साथ पहना. उनका ये लुक गर्मियों के लिए बेस्ट है.

तितली लहंगा
वामिका गब्बी का ये लहंगा लुक किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वैसे जानकारी के लिए बता दें कि आजकल उनके हर आउटफिट पर तितली इसलिए बनी होती है क्योंकि भूल चूक माफ में ये उनके किरदार का नाम है.

ब्लैक साड़ी
वामिका गब्बी का ये ब्लैक साड़ी लुक भी खूब कमाल लग रहा है. वैसे भी हर लड़की के पास एक परफेक्ट ब्लैक साड़ी जरूर होनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः वट सावित्री के दिन पहने ये शुभ रंग, व्रत के दिन सादगी में भी लगेंगी खूबसूरत संस्कारी नारी

प्रिंटेड लहंगा
गर्मियों के फंक्शन के लिए आप भी वामिका गब्बी जैसा लाइटवेट प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं. तितली प्रिंट का ये कलरफुल लहंगा यंग लड़कियों के लिए अच्छा ऑप्शन है.

व्हाइट एंड पिंक साड़ी
व्हाइट और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली तितली साड़ी में भी वामिका गब्बी बहुत प्यारी लग रही हैं. बैक डोरी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने अपनी साड़ी को पेयर किया.

येलो लहंगा
अगर आप रेगुलर लहंगा या साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तब, आप फंक्शन में वामिका गब्बी जैसा कॉन्सेप्ट लहंगा पहन सकती हैं. मैचिंग श्रग पहनकर आपको भी स्टाइलिश लुक मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः Ramya Ranganathan जैसे सूट पहनकर और खिल उठेगा यंग लड़कियों का रूप, तपती धूप में भी लगेंगी सबसे क्यूट