Home Religious क्या आप भी भूल जाते हैं एकादशी की तारीख, जानें साल 2026 में कब है कौन-सी एकादशी, देखें पूरी लिस्ट

क्या आप भी भूल जाते हैं एकादशी की तारीख, जानें साल 2026 में कब है कौन-सी एकादशी, देखें पूरी लिस्ट

by Neha Singh
0 comment
Ekadashi List

2026 Ekadashi List: अक्सर लोग एकादशी का ध्यान नहीं रखते और अनजाने में गलतियां कर देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि साल 2026 में किस दिन कौन-सी एकादशी है.

4 January, 2026

2026 Ekadashi List: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता हैं. एकादशी पर व्रत करके भगवान विष्णु की कृपा होती हैं और मोक्ष मिलता है. साल में कुल 24 एकादशी आती हैं यानी एक महीने में दो बार. पहली बार कृष्ण पक्ष की एकादशी और दूसरी बार शुक्ल पक्ष की एकदाशी. एकादशी के दिन कुछ जरूरी नियमों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे उस दिन चावल नहीं खाना चाहिए. इस तरह और भी कई नियम हैं. अक्सर लोग एकादशी का ध्यान नहीं रखते और अनजाने में गलतियां कर देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि साल 2026 में किस दिन कौन-सी एकादशी है. यहां एकादशी की पूरी लिस्ट दी गई है.

साल 2026 एकादशी की पूरी लिस्ट

तारीखदिनएकादशी का नाम
14 जनवरी 2026बुधवारषटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi)
29 जनवरी 2026गुरुवारजया / भीमी एकादशी (Jaya / Bhaimi Ekadashi)
13 फरवरी 2026शुक्रवारविजया एकादशी (Vijaya Ekadashi)
27 फरवरी 2026शुक्रवारआमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi)
15 मार्च 2026रविवारपापमोचनी एकादशी (Papamochani Ekadashi)
29 मार्च 2026रविवारकामदा एकादशी (Kamada Ekadashi)
13 अप्रैल 2026सोमवारवरुथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi)
27 अप्रैल 2026सोमवारमोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi)
13 मई 2026बुधवारअपरा एकादशी (Apara Ekadashi)
27 मई 2026बुधवारपद्मिनी एकादशी (Padmini Ekadashi)
11 जून 2026गुरुवारपरम एकादशी (Parama Ekadashi)
25 जून 2026गुरुवारनिर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi)
11 जुलाई 2026शनिवारयोगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi)
25 जुलाई 2026शनिवारदेवशयनी / देवउठानी एकादशी (Devshayani Ekadashi)
9 अगस्त 2026रविवारकामिका एकादशी (Kamika Ekadashi)
23 अगस्त 2026रविवारश्रावण पुत्रदा एकादशी (Shravana Putrada Ekadashi)
7 सितंबर 2026सोमवारअजा एकादशी (Aja Ekadashi)
22 सितंबर 2026मंगलवारपरिवर्तिनी / पार्श्व एकादशी (Parivartini / Parsva Ekadashi)
6 अक्टूबर 2026मंगलवारइन्दिरा एकादशी (Indira Ekadashi)
22 अक्टूबर 2026गुरूवारपापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi)
5 नवंबर 2026गुरूवाररमा / राम एकादशी (Rama Ekadashi)
20 नवंबर 2026शुक्रवारदेवुत्थान / देवोत्थानी एकादशी (Devutthana Ekadashi)
4 दिसंबर 2026शुक्रवारउत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi)
20 दिसंबर 2026रविवारमोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi)

एकादशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए

एकादशी के दिन कुछ कार्यों को करना वर्जित माना जाता है. एकदाशी के दिन भूलकर चावल नहीं खाना चाहिए. इस दिन चावल को खाना कीड़ों को खाने के बराबर माना जाता है. इस दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित नहीं करना चाहिए और न ही उसके पत्ते तोड़ने चाहिए. एकादशी के दिन बाल काटना, बाल धोना और नाखून काटना भी वर्जित माना जाता है. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन नहीं करना चाहिए. एकादशी के दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- सकट चौथ पर संकटों से मुक्ति दिलाएंगे भगवान गणेश, जानें लें व्रत की तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?