Home Latest News & Updates Shardiya Navratri : गलती से भी मां दुर्गा को न लगाएं इन फलों का भोग, बिगड़ सकते हैं बनते हुए काम

Shardiya Navratri : गलती से भी मां दुर्गा को न लगाएं इन फलों का भोग, बिगड़ सकते हैं बनते हुए काम

by Live Times
0 comment
Shardiya Navratri 2025

Shardiya Navratri 2025 : आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा की 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. वहीं, उनके प्रिय भोजन भी इन 9 दिनों में बनाए जाते हैं.

Shardiya Navratri 2025 : शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज से हो चुकी है और देशभर में इसकी धूम दिखाई दे रही है . इस खास मौके पर 9 दिनों तक मां दुर्गा की 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. हर दिन देवी के एक विशेष रूप की अराधना की जाती है और साथ ही उनके लिए उनका प्रिय भोजन का भोग लगाया जाता है. ऐसा करने से भक्तों को मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है. नवरात्र के समय में केवल खाने-पीने नहीं बल्कि भोग का भी विशेष महत्व होता है.

नवरात्र में इन चीजों का नहीं करना चाहिए सेवन

नवरात्र के 9 दिनों तक घर में मांस न बनाए और न ही खाएं. इस दौरान खान-पान पूरी तरह से सात्विक रखें. प्याज, लहसुन, मांसाहार और मदिरा का सेवन सख्त वर्जित माना जाता है. इन 9 दिनों तक दिनभर उपवास करें और रात में भोजन के समय माता को भोग अर्पित करने के बाद ही ग्रहण करें. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम मां को ऐसे चीजों का भोगल लगा देते हैं जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं हैं. तो चलिए जानते हैं कि मां दुर्गा को कौन से फलों का भोग लगाना चाहिए और किसका नहीं.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2025 End Date: किस दिन खत्म हो रहा है पितृ पक्ष? जानें इसकी तारीख और मुहूर्त

मां को प्रिया हैं ये भोग

मां शैलपुत्री- बादाम का हलवा व घी से बनी मिठाइयां
मां ब्रह्मचारिणी- मिश्री और शक्कर
मां चंद्रघंटा- खीर
मां कुष्मांडा- मालपुए
मां स्कंदमाता- केले
मां कात्यायनी- शहद अथवा शहद से बने व्यंजन
मां कालरात्रि- गुड़ और गुड़ से बनी वस्तुएं
मां महागौरी- नारियल व नारियल से बने पकवान
मां सिद्धिदात्री- चना और हलवा-पूरी

माता को न लगाएं इन फलों का भोग

शारदीय नवरात्र के समय मां दुर्गा को भोग लगाने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. इस दौरान माता रानी को कभी भी नींबू, इमली, सूखा नारियल, नाशपाती और अंजीर का भोग न चढ़ाएं. इन्हें शुभ नहीं माना जाता है. इसके अलावा जूठे या खराब फल भी माता को अर्पित नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से मां गुस्सा होती हैं. वहीं, अनार, बेल, आम, शरीफा, सिंघाड़ा और जटा वाला नारियल जैसे फल मां दुर्गा को अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: इस दिन से शुरू हो रही है Shardiya Navratri, जान लें शुभ मुहूर्त; इस विधि से मां…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?