Pitru Paksha 2025 End Date: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व होता है. इसकी समाप्ति महालया अमावस्या के दिन होती है. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि इस साल ये अमावस्या कब है.
Pitru Paksha 2025 End Date: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विषेश महत्व होता है. ये कुल 16 दिनों तक चलता है, जिसमें लोग अपने पितरों को याद करते हैं और उनके नाम से भोजन निकालते हैं. साथ ही अपने पूर्वजों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. इसकी शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा से होती है और इसका समापन आश्विन अमावस्या के दिन होता है. ऐसे में इस साल ये कब खत्म होने वाला है आइए जानते हैं.
इन दिन होगा पितृ पक्ष का समापन
यहां पर बता दें कि इस साल पितृ पक्ष की समाप्ति 21 सितंबर, 2025 रविवार को होगी. इस दिन महालया अमावस्या है जो पितृ पक्ष का आखिरी दिन माना जाता है.
महालया अमावस्या मुहूर्त और तारीख
महालया अमावस्या – 21 सितंबर 2025, रविवार
कुतुप मूहूर्त – 11:50 AM से 12:38 PM
रौहिण मूहूर्त – 12:38 PM से 01:27 PM
अपराह्न काल – 01:27 PM से 03:53 PM
अमावस्या तिथि की शुरुआत-सितंबर 21, 2025 को 12:16 AM
अमावस्या तिथि समापन – सितंबर 22, 2025 को 01:23 AM
यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2025 Time: कब लगने वाला है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण ? क्या होगी इसकी टाइमिंग; किन देशों…
