Jagannath Rath Yatra Started : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की आज से शुरुआत हो गई है. यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ अपनी मौसी गुंडिचा के मंदिर में प्रस्थान करते हैं जो 12 दिनों तक चलती है.
Jagannath Rath Yatra Started : ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की आज से शुरुआत हो गई है. ये यात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाएगी. मान्यता है कि इस भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ अपनी मौसी गुंडिचा के मंदिर में प्रस्थान करते हैं और कुछ दिन बाद अपने धाम पहुंचते हैं. ये यात्रा 12 दिन तक चलेगी और ये 8 जुलाई नीलाद्रि विजय के साथ समाप्त हो जाएगा.
लोगों के बीच उत्साह
इस कड़ी में पुरी धाम में मंगला आरती की गई है. लगभग 1 बजे भगवान को रथ पर विराजमान करवाया जाएगा. इसके पहले दोपहर लगभग 3 बजे पुरी राजपरिवार के गजपति रथ यात्रा के मार्ग पर बुहारा यानी सोने के झाडू से सफाई की जाएगी. इसके बाद से यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. इसके बाद भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ गुंडिचा मंदिर के लिए निकल जाएंगे.
क्यों की जाती है सोने के झाडू से सफाई?
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू होने से पहले राजाओं के वंशजों की ओर से रथ के आगे झाडू से सफाई की जाती है. ये परंपरा लंबे समय से की जा रही है. राजाओं के शासन के दौरान राजा खुद रथ यात्रा के पहले दिन सोने के झाडू से रास्ते की सफाई करके यात्रा का शुभारंभ करते थे. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो सोना बेहद पवित्र होता है. ऐसे में इससे देवी-देवताओं की पूजा में विशेष स्थान प्राप्त है इसलिए जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले सोने के झाडू से सफाई की जाती है. ऐसा करने से यात्रा मंगलमय साबित होती है.

यह भी पढ़ें: Today’s Weather : मॉनसून ने मारी पलटी, गर्मी ने किया हाल बुरा; IMD के सारे अनुमार हुए झूठे
सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. SJTA के मुख्य प्रशासन अरबिंद पाधी के अनुसार नबाजौबन दर्शन के पूरे होने के बाद हमें उम्मीद है कि रथ यात्रा सुचारू रूप से चलेगी. दिन के समय में तीनों रथ मंदिर के मुख्य द्वार पर खड़ा किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि दोपहर में उन्हें रथ खड़ा से खींचा जाएगा.
नियंत्रण केंद्र बनाया गया
भगवान की रथयात्रा को लेकर ADG ट्रैफिक दयाल गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल, एक एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र बनाया गया है. इसके जरिए हमारे पास एक CCTV निगरानी प्रणाली है जो पूरी तरह से AI से काम करती है. हम पूरे पुरी शहर से सभी ट्रैफ़िक और पार्किंग संबंधी जानकारी ले रहे हैं और ध्यान दे रहे हैं कि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें: आज का पंचांग, 27 जून 2025, जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त, तिथि, योग और करण आदि