Today’s Weather News Update : गर्मी ने एक बार फिर से लोगों की मुश्किले बढ़ा दी है. मौसम विभाग के सारे अनुमान धरे के धरे रह गए हैं. लेकिन अब तक मॉनसून की दस्तक नहीं हुई है.
Today’s Weather News Update : जून की महीना खत्म होने वाला है. लेकिन लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मॉनसून न जाने कहा घूम हो गया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग के सारे अनुमान भी धरे के धरे रह गए हैं. IMD ने आंधी-बारिश के लिए अलरेट तो जारी किया था लेकिन एक बूंद बारिश की नहीं गिरी. वहीं, एक बार फिर से मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. उनके अनुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 27 जून से 2 जुलाई के दौरान भारा बारिश हो सकती है.
आज दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं, आज के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. इस कड़ी में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार दिल्ली में अगले 6 दिन तक बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update : दिल्ली में जल्द बदलेगा मौसम, बरसेंगे बादल; गर्मी से मिलेगा छुटकारा
महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में ऐसा है मौसम का हाल
IMD की मानें तो गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में अलगे 7 दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर पूर्वी राजस्थान तक 27 जून से लेकर 2 जुलाई के बीच बारिश हो सकती है.इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी 27 से 29 जून के बीच, तो वहीं उत्तर प्रदेश में 28 जून से 2 जुलाई के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार
वहीं, इस समय बिहार में मॉनसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है और अगले कुछ घंटों में हालात खराब होते जा रहे हैं. मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की वजह से तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: Weather Update : दिल्लीवासियों को जल्द ही गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन आएगा मानसून; नोट कर लें डेट