India Tour Of Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह व्हाइट-बॉल सीरीज अक्टूबर-नवंबर 2025 में होगी. इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
India Tour Of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं. दोनों के फैंस अब सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट में उन्हें खेलते हुए देख सकते हैं. दोनों के करोड़ों फैंस इनकी खेलते हुए एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. रोहित-विराट 4 महीने बाद एकदिवसीय क्रिकेट खेलते दिखेंगे जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दोनों के फैंस ने 4 महीने पहले की सारे टिकट खरीद लिए हैं. जी हां, ठीक सुना आपने, 4 महीने पहले ही सारे टिकट बुक हो चुके हैं. लेकिन खास बात ये है कि ये मुकाबला भारत में नहीं होना है बल्कि ये मुकाबला तो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. इस मैच की टिकट बुकिंग शुरु हो चुकी हैं.
कब होगी ये सीरीज?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह व्हाइट-बॉल सीरीज अक्टूबर-नवंबर 2025 में होगी. इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. वनडे सीरीज का आखिरी और सबसे चर्चित मैच 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में सुबह 9 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होगा. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद ने फैंस का जोश दोगुना कर दिया है, क्योंकि दोनों ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और अब केवल वनडे क्रिकेट में नजर आएंगे.
भारतीय फैन क्लब ‘भारत आर्मी’ ने 2,400 से ज्यादा टिकट खरीदे
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इवेंट्स एंड ऑपरेशंस के कार्यकारी महाप्रबंधक जोएल मॉरिसन ने कहा, “सीरीज शुरू होने में अभी चार महीने बाकी हैं, लेकिन सिडनी में होने वाला वनडे और कैनबरा में टी20 मैच पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं. यह भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के बीच इस सीरीज के प्रति उत्साह को दर्शाता है.” उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 90,000 टिकट बिक चुके हैं, जिसमें मेलबर्न और ब्रिसबेन के टी20 मैच भी शामिल हैं. भारतीय फैन क्लब्स, खासकर ‘भारत आर्मी’ ने 2,400 से ज्यादा टिकट खरीदे हैं, जबकि भारत में रहने वाले फैंस ने भी 1,400 से अधिक टिकट हासिल किए हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी घोषणा की है कि इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को सम्मानित किया जाएगा, क्योंकि यह उनका ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे दौरा हो सकता है. सीए के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि भारतीय टीम के दौरे से उन्हें हमेशा राजस्व में बड़ा फायदा होता है. साल 2021 में भारत के दौरे से ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को 31.9 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर की कमाई हुई थी, जिससे कोविड काल के नुकसान को कम करने में मदद मिली थी.
ये भी पढ़ें..क्या वजह है कि यशस्वी जायसवाल बार-बार छोड़ रहे हैं कैच? अश्विन ने बताया इसका कारण; जानकर हो जाएंगे हैरान