05 January 2024
विदेश मंत्री ने काठमांडू में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए
विदेश मंत्री एस. जयशंकर काठमांडू के मशहूर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। जहा उन्होनें भगवान शिव के दर्शन किए, और पूजा-अर्चना की। विदेश मंत्री इस वक्त नेपाल के दौरे पर हैं, अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होने अपने कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह-सुबह पशुपतिनाथ मंदिर पहुचकर की, जहा उन्होने भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा की।
जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट की जिसमें कहा, आज सुबह पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमारे दोनों देशों के लोगों के कुशलक्षेम और भारत-नेपाल संबंधों के लिए प्रार्थना की।
आपको बता दें कि काठमांडू के पूर्वी बाहरी हिस्से में पवित्र बागमती नदी के किनारे मौजूद पशुपतिनाथ नेपाल में सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। दुनियाभर से हजारों हिंदू श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं। सदियों पुराना यह मंदिर हिंदू देवता शिव को समर्पित हैं, और वह पशुओं के संरक्षक पशुपति के अपने अवतार में यहां विराजमान हैं।
यहां भी पढ़ें – पूजा-पाठ, त्योहारों, आरतियों और धर्म से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। धार्मिक विधियाँ की पूरी जानकारी एक जगह
