Lunar Eclipse 2025: आज साल 7 सितंबर को साल का आखिरी ग्रहण लगने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कि चंद्र ग्रहण काफी शक्तिशाली है. यह पितृपक्ष के दौरान पड़ने वाला है.
Lunar Eclipse 2025: आज यानी 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्र गहण लगने वाला है. इस दौरान इसका प्रभाव आपकी बॉडी पर भी देखने को मिलेगा. इस बार यह ग्रहण दो वजहों से खास रहने वाला है. पहला यह कि ये भारत में भी दिखाई देगा और दूसरा यह कि आज पितृ पक्ष का संयोग भी बन रहा है और यह दुर्लभ संयोग पूरे 100 साल बाद बन रहा है. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो भारत के कई अलग-अलग हिस्सों में दिखने वाले हैं. साल के आखिरी ग्रहण को लेकर लोगों में हलचल दिखाई दे रही है. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इसके बारे में.
चंद्र ग्रहण की क्या होगी टाइमिंग?
7 सितंबर को लगने वाला पूर्ण चंद्र ग्रहण शनि की राशि कुंभ और गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में लगने जा रहा है. इसकी शुरुआत रात 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और इसका अंत 8 सितंबर को रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा. इसका स्पर्श काल की शुरुआत रात के 8.59 पर शुरू हो जाएगा. इसके अलावा मुख्य चरण रात के 11.42 मिनट पर होगा. इस दौरान भारत में कुल 3 घंटे 28 मिनट का ग्रहण लगने वाला है.
यह भी पढ़ें: Sanskrit Names for Boys: अपने बेबी बॉय के लिए ढूंढ रहे हैं यूनिक नाम तो एक बार इस लिस्ट पर…
ग्रहण का सूतक काल
आज पूर्ण चंद्र ग्रहण रात के रात 9 बजकर 58 मिनट पर लग रहा है. ऐसे में इसका सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाएगा. यह आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से लग जाएगा. इसके साथ ही यह ग्रहण भारत के साथ-साथ यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, फिजी और अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में दिखेगा.
इन राशियों में होगा शुभ असर
इस ग्रहण का असर पूरे 12 राशियों पर दिखाई देने वाली है. वहीं, ऐसे में कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ने वाला है और इन राशियों के लिए जल्द ही अच्छा समय शुरू हो जाएगा जिससे धन लाभ के योग बन रहे हैं. जिन राशियों के लिए ग्रहण शुभ रहने वाला है उनमें मिथुन, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि का नाम शामिल है.
चंद्र ग्रहण के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान
- भोजन खाने से बचे
- मंत्रों का करें जाप
- मंदिर के दरवाजे बंद
- ग्रहण के दौरान रहे घर के अंदर
- गर्भवती महिलाएं सावधानी बरतें
- कोई शुभ काम करने से बचें
यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2025: 100 साल बाद 7 सितंबर को लगेगा दुर्लभ चंद्र ग्रहण, जान लें क्या सही और क्या है गलत?
