Maha Navami Shubh Muhurat : शारदीय नवरात्र की महानवमी 1 अक्टूबर यानी कल मनाई जाएगी. यह नवरात्र का आखिरी दिन होता है और मां दुर्गा के आखिरी स्वरूप की पूजा की जाती है.
Maha Navami Shubh Muhurat : शारदीय नवरात्र की कल महानवमी कल मनाई जाएगी. यह नवरात्र का आखिरी दिन होता है और इस दिन मां दुर्गा के 9वें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन जो भी भक्त मां सिद्धिदात्री की पूरे मन से पूजा- अर्चना करते हैं उसकी हर इच्छा पूरी होती है. इसलिए महानवमी का दिन मां दुर्गा की उपासना का एक अहम दिन माना जाता है. कई लोग इस दिन भी कन्या पूजन कर शारदीय नवरात्र का फल पाते हैं. यह परंपरा बहुत शुभ मानी जाती है, क्योंकि कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है.
नवमी पूजा का शुभ मुहूर्त
आश्विन मास की नवमी तिथि की शुरुआत 30 अक्टूबर शाम 6 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 1 अक्टूबर यानी कल शाम 7 बजकर 01 मिनट पर होगा. इस खास दिन देवी दुर्गा के महिषासुर मर्दिनी रूप की पूजा-अर्चना की जाती है. महानवमी की पूजा करने के बाद हवन करना भी शुभ माना जाता है. इसके लिए शुभ मुहूर्त 6 बजकर 20 मिनट से लेकर सुबह 11 बजकर 40 मिनट तक का अच्छा मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025 : इस साल किस दिन मनाया जाएगा भाई दूज का त्योहार, क्या है इसकी मान्यता; जान लें…
कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त
आश्विन मास की महानवमी पर कन्या पूजन मुहूर्त कल सुबह 5 बजकर 01 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 14 मिनट तक रहने वाला है. वहीं, दूसरा मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 09 मिनट से लेकर 2 बजकर 57 मिनट तक के लिए रहने वाला है.
कैसे करें महानवमी पर पूजा?
इस खास मौके पर सुबह स्नान करके मां दुर्गा के मंदिर जाकर थोड़ा सा फल, नारियल, चुनरी और लाल फूल से पूजा कर सकते हैं. पूजा के बाद दुर्गा चालीसा पढ़कर मन से अपने मनोकामना की प्रार्थना करें. घर लौटकर 9 कन्याओं का पूजन कर उन्हें फल और दक्षिणा दें. ऐसा करने से मां सिद्धिदात्री की कृपा जरूर मिलती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Tulsi Puja At Home : तुलसी से जुड़े ये संकेत आपके घर में ला सकते हैं सुख-समृद्धि, बदल सकती है…
