Home Religious सावन के पहले सोमवार पर दुर्लभ संयोग, इन 4 राशियों को मिलेगा गजानन का वरदान, जानिए क्या कहते हैं ग्रह-नक्षत्र

सावन के पहले सोमवार पर दुर्लभ संयोग, इन 4 राशियों को मिलेगा गजानन का वरदान, जानिए क्या कहते हैं ग्रह-नक्षत्र

by Jiya Kaushik
0 comment

Sankashti Chaturthi 2025: 14 जुलाई को बन रहा ये शुभ योग. संकष्टी चतुर्थी और सावन का पहला सोमवार, ये अद्भुत संयोग न केवल भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर होगा, बल्कि इन राशियों की किस्मत भी पलट सकती है.

Sankashti Chaturthi 2025: इस बार 14 जुलाई 2025 को एक विशेष ज्योतिषीय संयोग बन रहा है, जब सावन का पहला सोमवार और संकष्टी चतुर्थी एक साथ पड़ रही है. ये दिन शिव और गणेश जी दोनों की आराधना का श्रेष्ठ अवसर माना जा रहा है. ऐसे दुर्लभ संयोग वर्षों बाद बनता है, जो विशेष राशियों के लिए समृद्धि, सफलता और सुख-शांति के द्वार खोल सकता है.

आइए जानते हैं किन राशियों के लिए यह संयोग बन रहा है बेहद फलदायक:

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह संयोग किसी वरदान से कम नहीं. अगर आप पढ़ रहे हैं और आपकी भी कुंभ राशि है तो आपके करियर में नई ऊंचाइयों की शुरुआत हो सकती है. नौकरी में प्रदर्शन शानदार रहेगा, जिससे वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे और सेहत में सुधार भी दिखेगा. क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों के लिए यह दिन खासतौर पर लाभदायक रहेगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. सहकर्मी आपका साथ देंगे, जिससे टारगेट हासिल करना आसान होगा. मानसिक तनाव से राहत मिलेगी और पारिवारिक वातावरण भी बेहतर रहेगा. जो लोग करियर में बदलाव की सोच रहे थे, उन्हें अब अवसर मिल सकते हैं.

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कोई उधार में दिया पैसा वापस मिल सकता है. नई नौकरी या प्रमोशन की खबर मिल सकती है. दांपत्य जीवन में मिठास आएगी और संतान पक्ष से खुशी की खबर मिलेगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आएगा.

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए शिव और गणेश जी दोनों का आशीर्वाद मिलेगा. आपकी वाणी और व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे. कोई नया प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी मिल सकती है. हालांकि, विरोधियों से सावधान रहना जरूरी होगा. ये दिन आपके लिए प्रभावशाली निर्णय लेने का समय साबित हो सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित है. किसी भी निर्णय से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

यह भी पढ़ें: Belpatra Rules in Sawan: सावन में बेलपत्र चढ़ाते वक्त न करें ये गलतियां, नहीं तो आपकी पूजा रह जाएगी अधूरी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?