आदित्यनाथ ने कहा कि तीर्थयात्रा आध्यात्मिक उत्थान और सामाजिक सद्भाव का साधन है. नागरिकों को उनकी आस्था से जुड़े स्थानों तक पहुंचने में सहायता करना सरकार की जिम्मेदारी है.
Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार श्रद्धालुओं पर मेहरबान है. सीएम योगी का मानना है कि भक्तों को उनके देवी-देवताओं के दर्शन कराना सरकार की जिम्मेदारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए दो नई तीर्थयात्रा सहायता योजनाएं – ‘बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना’ और ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ शुरू करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में आदित्यनाथ ने कहा कि तीर्थयात्रा आध्यात्मिक उत्थान और सामाजिक सद्भाव का साधन है.
सिख श्रद्धालु कर सकेंगे श्रीअकाल तख्त साहिब का दर्शन
कहा कि नागरिकों को उनकी आस्था से जुड़े स्थानों तक पहुंचने में सहायता करना सरकार की जिम्मेदारी है. ‘बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत बौद्ध श्रद्धालुओं, विशेषकर भिक्षुओं को भारत भर के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इसी तरह ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ उत्तर प्रदेश के सिख श्रद्धालुओं को पांच पवित्र तख्त साहिब स्थलों – श्री आनंदपुर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब, श्री दमदमा साहिब, श्री तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब और श्री हरमंदिर जी साहिब (पटना साहिब) की यात्रा करने में सक्षम बनाएगी. सरकार की तरफ से दोनों योजनाओं में हर श्रद्धालु को न्यूनतम 10,000 रुपये भी दिए जाएंगे.
ऑनलाइन रहेगी आवेदन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा जाए, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाए. योजनाओं का संचालन आईआरसीटीसी के सहयोग से किया जाएगा. सुरक्षा, सुविधा और धार्मिक आस्था के महत्व पर जोर देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि ये पहल समावेशी विकास की भावना को आगे बढ़ाएगी और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’के दृष्टिकोण के तहत राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देगी. उधर, सरकार की इस पहल का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है. श्रद्धालुओं का कहना है कि पैसे की कमी की वजह से वे तीर्थस्थलों पर नहीं जा पाते थे, लेकिन अब सरकार की पहल से वे अपने तीर्थस्थलों पर जा सकेंगे और अपना जीवन धन्य कर सकेंगे. दोनों योजनाओं में प्रति श्रद्धालु न्यूनतम 10,000 रुपये का अनुदान मिलेगा, जिससे उनकी धार्मिक यात्रा और सुगम होगी.
ये भी पढ़ेंः भगवान जगन्नाथ की ‘बहुदा यात्रा’ की ‘पहांडी रस्म’ शुरू, पूर्व CM ने दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं