Home Sports इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर आकाशदीप ने कोच गौतम गंभीर पर दिया बयान

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर आकाशदीप ने कोच गौतम गंभीर पर दिया बयान

by Vikas Kumar
0 comment
Akash Deep

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार बॉलिंग करने पर कहा कि उन्हें बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने काफी सपोर्ट किया.

Akash Deep on England Test: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली इनिंग में सपाट सतह पर नई गेंद का इस्तेमाल किया और चार विकेट चटकाए. फुलर लेंथ से गेंदबाजी करने वाले और ऑफ स्टंप पर अटैक करने वाले आकाश दीप ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर जेमी स्मिथ-हैरी ब्रूक की साझेदारी के दोनों ओर दो नई गेंदें फेंकी और दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 180 रन की बढ़त दिलाई. जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में आने के बाद उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. सिराज ने छह विकेट लेकर लीडर की भूमिका निभाई, जबकि आकाश दीप ने दूसरे और तीसरे दिन सफलताएं दिलाईं और भारत की बढ़त को बरकरार रखा.

क्या निराश थे आकाशदीप?

जब आकाशदीप से पूछा गया कि क्या वो लीड्स में पहले टेस्ट के लिए नहीं चुने जाने से वह निराश थे तो उन्होंने कहा, “मैं ऐसा नहीं सोचता. मैं सिर्फ अपनी तैयारी पर ध्यान देता हूं. विकेट और उनकी बल्लेबाजी लाइन अप जैसी है, आपको इसे सरल रखना होगा और अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी करनी होगी. सिराज और मैं बीच में नियमित रूप से एक-दूसरे से बात कर रहे थे. योजना साझेदारी में गेंदबाजी करने और रन न देने की थी. मैं आगे की ओर आक्रमण कर रहा था और सिराज दूसरे छोर पर था. मुझे उम्मीद थी कि इंग्लैंड में गेंद सीम और स्विंग करेगी, लेकिन इस तरह के सपाट विकेटों पर, आप अपनी योजनाओं के बारे में केवल अनुशासित हो सकते हैं.”

‘कोच मोर्ने मोर्कल ने किया सपोर्ट’

आकाशदीप ने कहा, “गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और मुख्य कोच गौतम गंभीर के निरंतर समर्थन ने उन्हें तब भी अच्छे मूड में रहने में मदद की, जब वह नहीं खेल रहे थे. वे इंग्लैंड में खेलने के अपने अनुभव साझा कर रहे थे. वह समर्थन मेरे खेल में झलकता था. वे मेरे कौशल की प्रशंसा करते रहे. मैच से एक दिन पहले ही पता चला कि मैं खेलूंगा, लेकिन मेरी मानसिकता हमेशा तैयार रहने की है. मैं यह नहीं सोच रहा कि लॉर्ड्स में क्या होगा. मेरा ध्यान इस मैच को जीतने पर है.” बता दें कि इस तरह के प्रदर्शन के बाद, आकाश दीप ने अगले टेस्ट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि बुमराह की वापसी तय है. बता दें कि आकाशदीप ने मुश्किल वक्त में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और भारत की मैच में शानदार वापसी कराई.

ये भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test : तीसरे दिन दिखा सिराज का कमाल, गेंद के जरिए बरपाया कहर; इंग्लैंड की हालत हुई पस्त

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00